भाजपा ने राज्यसभा चुनावों के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा की; दो निर्दलीय का करेगी समर्थन

भाजपा ने राज्यसभा चुनावों के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा की; दो निर्दलीय का करेगी समर्थन

  •  
  • Publish Date - May 31, 2022 / 07:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनावों के लिए 22 उम्मीदवारों की घोषणा की है और पार्टी ने राजस्थान तथा हरियाणा में एक-एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है।

राज्यसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की सूची में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण के नाम शामिल हैं। हालांकि, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अलावा विनय सहस्त्रबुद्धे तथा ओ पी माथुर जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम नहीं हैं।

शुरूआत में, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के नाम का सूची में शामिल नहीं किये गये लोगों में गलती से उल्लेख किया गया था। राज्यसभा का उनका मौजूदा कार्यकाल 2024 तक है।

भाजपा ने 10 जून को होने जा रहे द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के लिए अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा की है।

भाजपा दो निर्दलीय उम्मीदवारों-राजस्थान से सुभाष चंद्रा और हरियाणा से कार्तिकेय शर्मा- का समर्थन करेगी।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिन में असेंबली लॉबी में चंद्रा से मुलाकात की। हरियाणा से राज्यसभा सदस्य के तौर पर चंद्रा का कार्यकाल एक अगस्त को समाप्त होने वाला है।

वहीं, हरियाणा में भाजपा के सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने भी शर्मा की उम्मीदवारी का समर्थन करने की घोषणा की है।

भाषा सुभाष पवनेश

सुभाष