उपचुनाव के लिए भाजपा ने तीन राज्यों के उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, जानिए पार्टी ने किसे दिया मौका

उपचुनाव के लिए भाजपा ने तीन राज्यों के उम्मीदवार के नाम का किया ऐलानBJP announces names of candidates for bypolls to three states

  •  
  • Publish Date - October 3, 2021 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को महाराष्ट्र की देगलुर, तेलंगाना की हुजुराबाद और मिजोरम की तुइरियाल विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने देगलुर से सुभाष सावने, हुजुराबाद से एटेला राजेंद्र और तुइरियाल से के लालदीनथारा को उम्मीदवार बनाए जाने को हरी झंडी दी है।

Read More: रायपुर रेलवे स्टेशन में कार में मिली लाश, मंत्रालय कर्मचारी की बताई जा रही लाश

इन तीनों सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख आठ अक्टूबर है, जबकि 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 13 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। वोटों की गिनती दो नवंबर को होगी। महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के देगलुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सावने शिवसेना के पूर्व विधायक हैं। यह सीट कांग्रेस के विधायक रावसाहेब अंतारपुरकर के निधन से खाली हुई है। वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे।

Read More: 72 घंटे तक सक्रिय रहेगा मानसून, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं.. यहां के लिए अलर्ट जारी 

तेलंगाना की हुजुराबाद विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार एटेला राजेंद्र वहां की सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार में मंत्री थे। जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोपों के चलते मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राजेंद्र को मंत्रिमंडल से निकाल दिया था, जिसके बाद उन्होंने जून में इस्तीफा दे दिया था। तभी से यह सीट रिक्त है। पिछले दिनों राजेंद्र भाजपा में शामिल हो गए थे।

Read More: घर पर होती थी पोर्न फिल्मों की शूटिंग, बच्चों को स्कूल भेज पोर्न फिल्में बनाते थे मम्मी-पापा.. ऐसे हुआ खुलासा

मिजोरम की तुइरियाल विधानसभा सीट पर सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और कांग्रेस ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। एमएनएफ ने के. लालदावंगलियाना को मैदान में उतारने का फैसला किया है, जबकि कांग्रेस ने पार्टी के नेता और पूर्व विधायक चालरोसंगा राल्ते को आगामी उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने को लेकर भाजपा में दुविधा थी, लेकिन अब उसने लालदीनथारा को उम्मीदवार बनाया है। तुइरियाल विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के विधायक एंड्रयू एच थंगलियाना के निधन के कारण कराना जरूरी हो गया था। थंगलियाना का निधन 17 अगस्त को हुआ था।

Read More: दूसरी मंजिल से युवती लगा रही थी बचाओ-बचाओ की गुहार, पता चला साली को बहला-फुसलाकर लाया था जीजा फिर…