Lok Sabha Election Result 2024
भोपाल
दो फेस की वोटिंग के बाद बढ़ी बीजेपी की टेंशन...
दोनो चरणों में लगातार गिरे वोटिंग परसेंट को लेकर गंभीर हुई पार्टी...
आज पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई अहम बैठक...
बैठक में तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर की जायेगी चर्चा...
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रभा
कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लोग पसंद कर रहे : सचिन पायलट
बीजेपी को बौखलाहट बता रही, वो पिछड़ रहे : सचिन पायलट
राकेश सेन के बयान पर चुनाव आयोग संज्ञान ले : सचिन पायलट
ये बयान बताते है कि सबकुछ ठीक नही चल रहा: सचिन पायलट
सीबीआई निष्पक्ष जांच करें, दुर्भावना से करवाई न हो : सचिन पायलट
खरगोन अपडेट- नाबालिग के आत्महत्या का मामला
पिता की शराब पीने से परेशान थी नाबालिग
नाबालिग लड़की ने पेट्रोल डालकर की थी खुदकुशी
पुलिस ने फरार आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट किए थे बरामद
सुसाइड नोट में पिता समेत बड़वाह पुलिस और
अवैध शराब बेचने वालो को बताया था जिम्मेदार
बड़वाह थाने के रावत पलासिया गांव का मामला
खरगोन-
दूध विक्रेता व्यापारी पर जानलेवा हमला
दुकान में घुसकर लोहे की राड से किया हमला
आरोपी ने पैकेट दूध बंद करने पर की मारपीट
पीड़ित व्यापारी ने की थाने में शिकायत
पुलिस ने दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार
दोनों आरोपी युवक पैकेट दूध के है डीलर
मारपीट से व्यापारी कमलेश वर्मा गंभीर घायल
घटना CCTV कैमरे में मारपीट की घटना कैद
भीकनगांव थाना क्षेत्र की घटना
दुर्ग- अस्पताल में मरीज कें परिजन का हंगामा
मरीज को समय पर रेफर नहीं करने पर गुस्साए परिजन
परिजन अस्पताल प्रबंधन के करतूत से था नाराज
मरीज को समय पर करना था नागपुर रेफर
हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने किया रेफर
अस्पताल ने मरीज के अंतिम स्थिति की कही थी बात
रायगढ़- वैशाली नगर बीजेपी विधायक रिकेश सेन का बयान
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना: रिकेश सेन
बयान पर पूर्व सांसद गोमती साय का बयान
यह रिकेश सेन का व्यक्तिगत बयान हो सकता है
लेकिन वह भी धर्मांतरण के खिलाफ हैं: गोमती साय
जयपुर में कुमार साहब के नेतृत्व में धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चल रहा है
अब उनके सुपुत्र घर वापसी अभियान चला रहे हैं
धर्मांतरण को बीजेपी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी
अंबिकापुर- वैशाली नगर बीजेपी विधायक रिकेश सेन का बयान
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना: रिकेश सेन
बयान को लेकर PCC चीफ दीपक बैज का पलटवार
चुनाव आयोग को इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए
ऐसा बयान देने वाले विधायक पर मामला दर्ज किया जाए
ऐसा बयान देकर सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है बीजेपी
ऐसा बयान बताता है कि भाजपा हतास है
दुर्ग- बीजेपी विधायक रिकेश सेन का विवादित बयान
विधायक रीकेश सेन ने भरे मंच से कहा
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना
दुर्ग में हिंदू युवा मंच के कार्यक्रम में कही बात
विवादित बयान का वीडियो वायरल
पुराना बस स्टैंड में था कार्यक्रम आयोजित
कोल्हापुर (महाराष्ट्र): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोल्हापुर, महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। फुटबॉल यहां के युवाओं में बहुत पॉपुलर है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो कल दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी और एनडीए 2.0 से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस और इंडी अलायंस ने देश विरोधी और नफरत की राजनीति के दो सेल्फ गोल कर लिए हैं इसलिए ये पक्का हो गया है कि फिर एक बार मोदी सरकार।"
#WATCH कोल्हापुर (महाराष्ट्र): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोल्हापुर, महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। फुटबॉल यहां के युवाओं में बहुत पॉपुलर है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो कल दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी और एनडीए 2.0 से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस और इंडी… pic.twitter.com/EKlQzEpsWX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल के 'चुनावी रथ' को मुंबई में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल के 'चुनावी रथ' को मुंबई में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। pic.twitter.com/VXY5cthANW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में कोंडली इलाके में रोड शो किया।
#WATCH मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में कोंडली इलाके में रोड शो किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/YUnY8haorG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
रिकेश सेन मामले पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा का बयान
संविधान ना मानना, मार काट की बात करना भाजपा का चरित्र
ऐसे बयान देने वालों की जगह जेल है
राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए
सबका साथ सबका विकास का दावा कहां गया??
दुर्ग- बीजेपी विधायक रिकेश सेन का विवादित बयान
विधायक रीकेश सेन ने भरे मंच से कहा
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना
दुर्ग में हिंदू युवा मंच के कार्यक्रम में कही बात
विवादित बयान का वीडियो वायरल
पुराना बस स्टैंड में था कार्यक्रम आयोजित
लातूर (महाराष्ट्र): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "हमारे पीएम का पद सबसे बड़ा है और इनके सारे मंत्री कहते हैं कि पीएम मोदी कितने महान हैं कि चुटकी भर में जंग बंद कर देंगे।चुटकी भर बहुत कुछ कर देंगे। 10 साल से इनका राज रहा है इन्होंने आपके लिए क्या बंद किया? इन्होंने आपके लिए रोजगार बंद किए, रोजगार बढ़ाए नहीं बल्कि कम किए हैं, महंगाई को क्या कम किया?...क्या 5 किलो राशन से आपके बच्चों का भविष्य बनेगा?..'
#WATCH लातूर (महाराष्ट्र): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "हमारे पीएम का पद सबसे बड़ा है और इनके सारे मंत्री कहते हैं कि पीएम मोदी कितने महान हैं कि चुटकी भर में जंग बंद कर देंगे।चुटकी भर बहुत कुछ कर देंगे। 10 साल से इनका राज रहा है इन्होंने आपके लिए क्या बंद किया?… pic.twitter.com/wyeVqrYIzA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
गुना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...आप सभी के हाथ में टीका लगा है। सबके प्राण किसने बचाएं? जब पीएम मोदी ने टीके का आह्वान किया, टीके लग रहे थे तो अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल गांधी कह रहे थे ये मोदी टीका है। जब लोगों की जान बची तो चुपचाप जाकर कहा मुझे भी लगा दो। ये पीठ पीछे घुसने वाले लोग हैं....एक-एक व्यक्ति को याद रखना है कि हमारे प्राण PM मोदी और भाजपा की सरकार के कारण बचे हैं।"
#WATCH गुना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...आप सभी के हाथ में टीका लगा है। सबके प्राण किसने बचाएं? जब पीएम मोदी ने टीके का आह्वान किया, टीके लग रहे थे तो अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल गांधी कह रहे थे ये मोदी टीका है। जब लोगों की जान बची तो चुपचाप जाकर कहा मुझे… pic.twitter.com/Y5yRPqHjXk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं। जिन्होंने ये फैसला दिया कि EVM से चुनाव होंगे। ये जो लोग लूट कर चुनाव जीतने का प्रयास करते थे, लूटने के समय भी हारते रहे जबरदस्ती चुनाव जीत जाते थे। इसलिए ये पूरे INDI गठबंधन के लिए जोरदार तमाचा है। विशेष तौर पर जो लालू यादव और मुलायम सिंह यादव का परिवार है, यही लुटेरे हैं। यही लोग लूटना चाहते थे।"
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं। जिन्होंने ये फैसला दिया कि EVM से चुनाव होंगे। ये जो लोग लूट कर चुनाव जीतने का प्रयास करते थे, लूटने के समय भी हारते रहे जबरदस्ती चुनाव जीत जाते थे। इसलिए ये पूरे INDI गठबंधन… pic.twitter.com/ICwixSrFeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
हमीपुर (हिमाचल प्रदेश): संदेशखाली पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है। कर्नाटक में बम धमाके होते हैं तो संरक्षण प.बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के राज्य में मिलता है। ऐसी कई उदाहरण है अगर आतंकवादियों को कहीं पनाह मिलती है तो वो प.बंगाल में मिलती है। आखिरकार ये किस तरह की सरकार है जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है और बढ़ावा आतंकवाद और अलगाववाद को, महिलाओं पर अत्याचार को। वहां की कानून व्यवस्था ठप हो गई है। लगता है कि वहां पर सरकार है ही नहीं..ममता बनर्जी भ्रष्ट अधिकारियों, कभी व्यापारी नेता को बचाने या अपने भ्रष्ट नेता को बचाने के लिए खड़ी होती है।"
#WATCH हमीपुर (हिमाचल प्रदेश): संदेशखाली पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है। कर्नाटक में बम धमाके होते हैं तो संरक्षण प.बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के राज्य में मिलता है। ऐसी कई उदाहरण है अगर आतंकवादियों को… pic.twitter.com/aZpcff7Hx7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती का बयान
बीजेपी का काल ब्रिटिश काल से भी खराब
जमींदारी कुव्यवस्था से भी बदतर असमानता आज है
दिल्ली आज ब्रिटेन जैसा बन चुका है
कांग्रेस शासित राज्यो को gst हिस्सा क्यों नहीं मिलता
क्यों दक्षिणी राज्य के सीएम को प्रदर्शन करना पड़ता है
जांजगीर-
हाइवा द्वारा बाइक सवारों को कुचलने का मामला
बच्ची समेत 3 लोगों की मौत, महिला गंभीर घायल
गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल पर किया चक्काजाम
शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर किया चक्काजाम
SDM और SDOP समेत कई थाना के TI मौके पर
लोगों में आक्रोश, मुआवजे की कर रहे है मांग
असम: बारपेटा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, "वे रेलवे, सड़क, बंदरगाह, हवाई अड्डे बेच रहे हैं। मोदी और शाह दोनों विक्रेता हैं और खरीदार कौन हैं? अडानी और अंबानी दो खरीदार हैं। यह है देश का विकास कैसे हो? वे देश के विकास के लिए नहीं हैं। पीएम मोदी ने देश का, गरीबों का पैसा लूटा और अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया गरीबों या किसानों के लिए कुछ भी।”
#WATCH | Assam: While addressing a public meeting in Barpeta, Congress president Mallikarjun Kharge says, "They are selling railways, roads, ports, airports. Modi and Shah both are sellers and who are the buyers? Adani and Ambani are the two buyers. This is how the country… pic.twitter.com/Dpi4eAagAT
— ANI (@ANI) April 27, 2024
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहते हैं, ''कांग्रेस के घोषणापत्र में कांग्रेस के साथ-साथ विदेशी ताकतों का भी हाथ दिख रहा है जो आपके बच्चों की संपत्ति मुसलमानों को देना चाहते हैं, देश को परमाणु हथियार से खत्म करना चाहते हैं, देश को बांटना चाहते हैं.'' जातिवाद और क्षेत्रवाद पर देश 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग ने कांग्रेस को पूरी तरह से घेर लिया है और उनकी विचारधारा को हाईजैक कर लिया है... आपको तय करना है कि आप कांग्रेस के 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग के साथ जाना चाहते हैं या 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग के साथ जाना चाहते हैं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत' आपको तय करना है कि बच्चों की संपत्ति उनके पास रहनी चाहिए या मुसलमानों को मिलनी चाहिए, हमने मुसलमानों को सभी अधिकार दिए, लेकिन हमने इसे धर्म के आधार पर नहीं दिया क्योंकि ये उनका अधिकार था... जब राजीव गांधी पीएम बने तो कानून था कि 55% संपत्ति सरकार को मिलेगी, लेकिन उन्होंने इस कानून को खत्म कर दिया और अपनी संपत्ति बचा ली. अब राहुल गांधी ने शादी नहीं की इसलिए उन्होंने आपके बच्चों की संपत्ति छीनना चाहता है. गांधी परिवार वही करता है जो उन्हें अच्छा लगता है...''
इंदौर : खजराना मंदिर पर मुस्लिम समाज के 07 लोग अपना रहे हिंदू धर्म
खजराना गणेश मंदिर में मंत्र उच्चारण कर करवाई जा रही पूजा पाठ,
आठ लोग में 3 खजराना के रहने वाले और पांच मंदसौर के रहने वाले
03 खजराना और 08 मन्दसौर के रहने वाले
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ खजराना मंदिर पहुंचे
बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए सीबीआई की टीम छग पहुंची....इंडिगो की रूटीन फ्लैट 6E 536 से रायपुर पहुंची है सीबीआई की टीम....रायपुर एयरपोर्ट से दो इनोवा वाहन से बेमेतरा हुई रवाना.... बेमेतरा के साजा थाने समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत मामले के आईओ से टीम कर सकती है है मुलाकात....हिंसा की एफआईआर करवाने वाले पीड़ित समेत प्रत्यक्षदर्शियों से कर सकती है पूछताछ... एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी टीम में है मौजूद....
खरगोन अपडेट- नाबालिग के आत्महत्या का मामला
पिता की शराब पीने से परेशान थी नाबालिग
नाबालिग लड़की ने पेट्रोल डालकर की थी खुदकुशी
पुलिस ने फरार आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट किए थे बरामद
सुसाइड नोट में पिता समेत बड़वाह पुलिस और
अवैध शराब बेचने वालो को बताया था जिम्मेदार
बड़वाह थाने के रावत पलासिया गांव का मामला
अयोध्या-
1 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अयोध्या दौरा
शाम 4 बजे महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी
शाम को सरयू आरती में शामिल होंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला का दर्शन भी करेंगी
शाम 7 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगी राष्ट्रपति
गुना, मध्य प्रदेश: राजनीति में प्रवेश करने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, "मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है... फिलहाल, मैं अपना काम कर रहा हूं हालांकि, मैं अपने पिता का समर्थन कर रहा हूं... ये राजनीति में रुचि के बारे में नहीं है बल्कि जो हमारा परिवार पीढ़ियों से जनसेवा करता आ रहा है यह उसके बारे में है...'' दूसरे चरण के मतदान पर उन्होंने, "...हम युवाओं में शक्ति, जोश पैदा करने और उन्हें मतदान के महत्व और जिम्मेदारी को समझाने के लिए जितना संभव हो सके उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, मैं हर क्षेत्र में जा रहा हूं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़ रहा हूं और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा हूं..."
#WATCH गुना, मध्य प्रदेश: राजनीति में प्रवेश करने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, "मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है... फिलहाल, मैं अपना काम कर रहा हूं हालांकि, मैं अपने पिता… pic.twitter.com/Bkn8X4P0QB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के बयान पर राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण ने कहा, "औवेसी मजलिस पार्टी एक सांप्रदायिक आधारित पार्टी है... PM मोदी सभी गरीबों के लिए काम करते हैं... पीएम मोदी पूरे देश को अपने परिवार के रूप में मानते हैं लेकिन ये लोग अपने परिवार के सदस्यों के लिए काम करते हैं।"
गुवाहाटी, असम: EVM को लेकर PM मोदी के बयान पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "इस तरह का बयान देना पीएम मोदी की आदत है... जो अपील की गई थी वो मेरी पार्टी की ओर से नहीं की गई थी। वो तो NGO और वकीलों ने मिलकर की थी।"
हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "...जहां तक विकास कार्यों की बात है। वे(जयराम ठाकुर) मंडी ज़िले की बात करते हैं लेकिन सारे प्रोजेक्ट वे सिराज में ले गए। आप ने सबकुछ सिराज में करा लिया। सिराज के लोगों के लिए हमें बहुत प्यार है। लेकिन जब आप मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हैं तब आपके लिए पूरा ज़िला, पूरा प्रदेश एक समान होना चाहिए। एक ही विधानसभा में सारा विकास कराना विकास के मापदंड में सही बात नहीं है।"
गुना, मध्य प्रदेश: राजनीति में प्रवेश करने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, "मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है... फिलहाल, मैं अपना काम कर रहा हूं हालांकि, मैं अपने पिता का समर्थन कर रहा हूं... ये राजनीति में रुचि के बारे में नहीं है बल्कि जो हमारा परिवार पीढ़ियों से जनसेवा करता आ रहा है यह उसके बारे में है...'' दूसरे चरण के मतदान पर उन्होंने, "...हम युवाओं में शक्ति, जोश पैदा करने और उन्हें मतदान के महत्व और जिम्मेदारी को समझाने के लिए जितना संभव हो सके उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, मैं हर क्षेत्र में जा रहा हूं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़ रहा हूं और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा हूं..."
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "दूसरे चरण के बाद भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं... जनता कह रही है कि मोदी जी हैं तो मुद्दे की बात करना मुश्किल है, नौकरी मिलना मुश्किल है, विकास की बात करना मुश्किल है... मोदी जी ने इतना झूठ बोला है कि देश की जनता अब सह नहीं पाती... पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, किसान, रोजगार, इन मुद्दों पर वे(पीएम मोदी) बात नहीं करेंगे... '400' फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई। दूसरे चरण में तो फिल्म चली ही नहीं..."
गुवाहाटी: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की तरफ से कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव में न उतारने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...वहां तीन पार्टियों की अघाड़ी है। तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेती हैं। कुछ गलतफहमी भी होती है...उन्हें राज्यसभा और विधानसभा सीटों में कंपनसेट किया जाएगा। हमारी तरफ से कोई समस्या नहीं है..."
हाथरस: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...एक तरफ 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे के साथ भाजपा और NDA है और दूसरी तरफ कांग्रेस-सपा का INDI गठबंधन है। कांग्रेस ने 1947 में देश का विभाजन कराया। पहले देश को बांटा और अब कांग्रेस अपने घोषणापत्र में कह रही है कि हम भारत में संपत्ति का सर्वे करवाएंगे... अगर आपके बाप-दादा ने 4 कमरों का घर बनाया है तो आप 2 कमरो में रहो, 2 कमरे कांग्रेस और सपा के अधिकार में चला जाएगा...पहले देश को बांटा, आज आपकी संपत्ति को बांटने की साजिश ये लोग कर रहे हैं।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... जब भी कांग्रेस, सपा या INDI गठबंधन से जुड़े दूसरे दल जब भी चुनाव हार रहे होते हैं तब ये हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने का प्रयास करते हैं। 2014 से लगातार आप ये बात सुन रहे हैं...गत वर्ष हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी? 2009 में केंद्र में UPA की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी?...कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं...जो लोग आज EVM को नकार रहे हैं ये वही लोग हैं जो बैलेट लूटने का काम करते थे...अब तक दो चरणों के चुनाव में रूझान फिर एक बार मोदी सरकार के हैं..."
Today News Live Update 27 April : ओडिशा। भाजपा ने आगामी ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। बता दें कि भाजपा ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से बीजेपी की पूनम महाजन मौजूदा सांसद हैं।
अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। रोजाना भारी संख्या में लोग प्रभु श्री राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। दिग्गज नोताओं के साथ अभिनेता भी यहां दर्शन करने आ रहे हैं। इसी बीच अब खबर सामने आई है कि 1 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या दौरे पर रहने वाली है। बता दें कि 1 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 4 बजे महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति शाम को सरयू आरती में शामिल होंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला का दर्शन भी करेंगी, जिसके बाद राष्ट्रपति शाम 7 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगी।
नई दिल्ली : Today News Live Update 27 April : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। पीएम मोदी तीसरे चरण के मतदान के पहले लगातार अलग-अलग राज्यों का अवुरा कर रहे हैं और भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहें हैं। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के कोल्हापुर और गोवा के वास्को में सभा करेंगे।
भोपाल
दो फेस की वोटिंग के बाद बढ़ी बीजेपी की टेंशन...
दोनो चरणों में लगातार गिरे वोटिंग परसेंट को लेकर गंभीर हुई पार्टी...
आज पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई अहम बैठक...
बैठक में तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर की जायेगी चर्चा...
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रभा
कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लोग पसंद कर रहे : सचिन पायलट
बीजेपी को बौखलाहट बता रही, वो पिछड़ रहे : सचिन पायलट
राकेश सेन के बयान पर चुनाव आयोग संज्ञान ले : सचिन पायलट
ये बयान बताते है कि सबकुछ ठीक नही चल रहा: सचिन पायलट
सीबीआई निष्पक्ष जांच करें, दुर्भावना से करवाई न हो : सचिन पायलट
खरगोन अपडेट- नाबालिग के आत्महत्या का मामला
पिता की शराब पीने से परेशान थी नाबालिग
नाबालिग लड़की ने पेट्रोल डालकर की थी खुदकुशी
पुलिस ने फरार आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट किए थे बरामद
सुसाइड नोट में पिता समेत बड़वाह पुलिस और
अवैध शराब बेचने वालो को बताया था जिम्मेदार
बड़वाह थाने के रावत पलासिया गांव का मामला
खरगोन-
दूध विक्रेता व्यापारी पर जानलेवा हमला
दुकान में घुसकर लोहे की राड से किया हमला
आरोपी ने पैकेट दूध बंद करने पर की मारपीट
पीड़ित व्यापारी ने की थाने में शिकायत
पुलिस ने दोनों आरोपी को किया गिरफ्तार
दोनों आरोपी युवक पैकेट दूध के है डीलर
मारपीट से व्यापारी कमलेश वर्मा गंभीर घायल
घटना CCTV कैमरे में मारपीट की घटना कैद
भीकनगांव थाना क्षेत्र की घटना
दुर्ग- अस्पताल में मरीज कें परिजन का हंगामा
मरीज को समय पर रेफर नहीं करने पर गुस्साए परिजन
परिजन अस्पताल प्रबंधन के करतूत से था नाराज
मरीज को समय पर करना था नागपुर रेफर
हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने किया रेफर
अस्पताल ने मरीज के अंतिम स्थिति की कही थी बात
रायगढ़- वैशाली नगर बीजेपी विधायक रिकेश सेन का बयान
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना: रिकेश सेन
बयान पर पूर्व सांसद गोमती साय का बयान
यह रिकेश सेन का व्यक्तिगत बयान हो सकता है
लेकिन वह भी धर्मांतरण के खिलाफ हैं: गोमती साय
जयपुर में कुमार साहब के नेतृत्व में धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चल रहा है
अब उनके सुपुत्र घर वापसी अभियान चला रहे हैं
धर्मांतरण को बीजेपी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी
अंबिकापुर- वैशाली नगर बीजेपी विधायक रिकेश सेन का बयान
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना: रिकेश सेन
बयान को लेकर PCC चीफ दीपक बैज का पलटवार
चुनाव आयोग को इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए
ऐसा बयान देने वाले विधायक पर मामला दर्ज किया जाए
ऐसा बयान देकर सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है बीजेपी
ऐसा बयान बताता है कि भाजपा हतास है
दुर्ग- बीजेपी विधायक रिकेश सेन का विवादित बयान
विधायक रीकेश सेन ने भरे मंच से कहा
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना
दुर्ग में हिंदू युवा मंच के कार्यक्रम में कही बात
विवादित बयान का वीडियो वायरल
पुराना बस स्टैंड में था कार्यक्रम आयोजित
कोल्हापुर (महाराष्ट्र): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोल्हापुर, महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। फुटबॉल यहां के युवाओं में बहुत पॉपुलर है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो कल दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी और एनडीए 2.0 से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस और इंडी अलायंस ने देश विरोधी और नफरत की राजनीति के दो सेल्फ गोल कर लिए हैं इसलिए ये पक्का हो गया है कि फिर एक बार मोदी सरकार।"
#WATCH कोल्हापुर (महाराष्ट्र): पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोल्हापुर, महाराष्ट्र का फुटबॉल हब कहा जाता है। फुटबॉल यहां के युवाओं में बहुत पॉपुलर है। इसलिए मैं फुटबॉल की भाषा में कहूं तो कल दूसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी और एनडीए 2.0 से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस और इंडी… pic.twitter.com/EKlQzEpsWX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल के 'चुनावी रथ' को मुंबई में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल के 'चुनावी रथ' को मुंबई में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। pic.twitter.com/VXY5cthANW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में कोंडली इलाके में रोड शो किया।
#WATCH मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में कोंडली इलाके में रोड शो किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/YUnY8haorG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
रिकेश सेन मामले पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा का बयान
संविधान ना मानना, मार काट की बात करना भाजपा का चरित्र
ऐसे बयान देने वालों की जगह जेल है
राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए
सबका साथ सबका विकास का दावा कहां गया??
दुर्ग- बीजेपी विधायक रिकेश सेन का विवादित बयान
विधायक रीकेश सेन ने भरे मंच से कहा
धर्मांतरण करने वालों का गर्दन काट कर रख देना
दुर्ग में हिंदू युवा मंच के कार्यक्रम में कही बात
विवादित बयान का वीडियो वायरल
पुराना बस स्टैंड में था कार्यक्रम आयोजित
लातूर (महाराष्ट्र): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "हमारे पीएम का पद सबसे बड़ा है और इनके सारे मंत्री कहते हैं कि पीएम मोदी कितने महान हैं कि चुटकी भर में जंग बंद कर देंगे।चुटकी भर बहुत कुछ कर देंगे। 10 साल से इनका राज रहा है इन्होंने आपके लिए क्या बंद किया? इन्होंने आपके लिए रोजगार बंद किए, रोजगार बढ़ाए नहीं बल्कि कम किए हैं, महंगाई को क्या कम किया?...क्या 5 किलो राशन से आपके बच्चों का भविष्य बनेगा?..'
#WATCH लातूर (महाराष्ट्र): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "हमारे पीएम का पद सबसे बड़ा है और इनके सारे मंत्री कहते हैं कि पीएम मोदी कितने महान हैं कि चुटकी भर में जंग बंद कर देंगे।चुटकी भर बहुत कुछ कर देंगे। 10 साल से इनका राज रहा है इन्होंने आपके लिए क्या बंद किया?… pic.twitter.com/wyeVqrYIzA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
गुना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...आप सभी के हाथ में टीका लगा है। सबके प्राण किसने बचाएं? जब पीएम मोदी ने टीके का आह्वान किया, टीके लग रहे थे तो अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल गांधी कह रहे थे ये मोदी टीका है। जब लोगों की जान बची तो चुपचाप जाकर कहा मुझे भी लगा दो। ये पीठ पीछे घुसने वाले लोग हैं....एक-एक व्यक्ति को याद रखना है कि हमारे प्राण PM मोदी और भाजपा की सरकार के कारण बचे हैं।"
#WATCH गुना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...आप सभी के हाथ में टीका लगा है। सबके प्राण किसने बचाएं? जब पीएम मोदी ने टीके का आह्वान किया, टीके लग रहे थे तो अखिलेश यादव, कांग्रेस के राहुल गांधी कह रहे थे ये मोदी टीका है। जब लोगों की जान बची तो चुपचाप जाकर कहा मुझे… pic.twitter.com/Y5yRPqHjXk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं। जिन्होंने ये फैसला दिया कि EVM से चुनाव होंगे। ये जो लोग लूट कर चुनाव जीतने का प्रयास करते थे, लूटने के समय भी हारते रहे जबरदस्ती चुनाव जीत जाते थे। इसलिए ये पूरे INDI गठबंधन के लिए जोरदार तमाचा है। विशेष तौर पर जो लालू यादव और मुलायम सिंह यादव का परिवार है, यही लुटेरे हैं। यही लोग लूटना चाहते थे।"
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं। जिन्होंने ये फैसला दिया कि EVM से चुनाव होंगे। ये जो लोग लूट कर चुनाव जीतने का प्रयास करते थे, लूटने के समय भी हारते रहे जबरदस्ती चुनाव जीत जाते थे। इसलिए ये पूरे INDI गठबंधन… pic.twitter.com/ICwixSrFeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
हमीपुर (हिमाचल प्रदेश): संदेशखाली पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है। कर्नाटक में बम धमाके होते हैं तो संरक्षण प.बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के राज्य में मिलता है। ऐसी कई उदाहरण है अगर आतंकवादियों को कहीं पनाह मिलती है तो वो प.बंगाल में मिलती है। आखिरकार ये किस तरह की सरकार है जहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है और बढ़ावा आतंकवाद और अलगाववाद को, महिलाओं पर अत्याचार को। वहां की कानून व्यवस्था ठप हो गई है। लगता है कि वहां पर सरकार है ही नहीं..ममता बनर्जी भ्रष्ट अधिकारियों, कभी व्यापारी नेता को बचाने या अपने भ्रष्ट नेता को बचाने के लिए खड़ी होती है।"
#WATCH हमीपुर (हिमाचल प्रदेश): संदेशखाली पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "ममता बनर्जी की सरकार में बम धमाके, गोला बारूद आम बात बन गई है। कर्नाटक में बम धमाके होते हैं तो संरक्षण प.बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के राज्य में मिलता है। ऐसी कई उदाहरण है अगर आतंकवादियों को… pic.twitter.com/aZpcff7Hx7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती का बयान
बीजेपी का काल ब्रिटिश काल से भी खराब
जमींदारी कुव्यवस्था से भी बदतर असमानता आज है
दिल्ली आज ब्रिटेन जैसा बन चुका है
कांग्रेस शासित राज्यो को gst हिस्सा क्यों नहीं मिलता
क्यों दक्षिणी राज्य के सीएम को प्रदर्शन करना पड़ता है
जांजगीर-
हाइवा द्वारा बाइक सवारों को कुचलने का मामला
बच्ची समेत 3 लोगों की मौत, महिला गंभीर घायल
गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल पर किया चक्काजाम
शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर किया चक्काजाम
SDM और SDOP समेत कई थाना के TI मौके पर
लोगों में आक्रोश, मुआवजे की कर रहे है मांग
असम: बारपेटा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, "वे रेलवे, सड़क, बंदरगाह, हवाई अड्डे बेच रहे हैं। मोदी और शाह दोनों विक्रेता हैं और खरीदार कौन हैं? अडानी और अंबानी दो खरीदार हैं। यह है देश का विकास कैसे हो? वे देश के विकास के लिए नहीं हैं। पीएम मोदी ने देश का, गरीबों का पैसा लूटा और अमीरों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिया गरीबों या किसानों के लिए कुछ भी।”
#WATCH | Assam: While addressing a public meeting in Barpeta, Congress president Mallikarjun Kharge says, "They are selling railways, roads, ports, airports. Modi and Shah both are sellers and who are the buyers? Adani and Ambani are the two buyers. This is how the country… pic.twitter.com/Dpi4eAagAT
— ANI (@ANI) April 27, 2024
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कहते हैं, ''कांग्रेस के घोषणापत्र में कांग्रेस के साथ-साथ विदेशी ताकतों का भी हाथ दिख रहा है जो आपके बच्चों की संपत्ति मुसलमानों को देना चाहते हैं, देश को परमाणु हथियार से खत्म करना चाहते हैं, देश को बांटना चाहते हैं.'' जातिवाद और क्षेत्रवाद पर देश 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग ने कांग्रेस को पूरी तरह से घेर लिया है और उनकी विचारधारा को हाईजैक कर लिया है... आपको तय करना है कि आप कांग्रेस के 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग के साथ जाना चाहते हैं या 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग के साथ जाना चाहते हैं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत' आपको तय करना है कि बच्चों की संपत्ति उनके पास रहनी चाहिए या मुसलमानों को मिलनी चाहिए, हमने मुसलमानों को सभी अधिकार दिए, लेकिन हमने इसे धर्म के आधार पर नहीं दिया क्योंकि ये उनका अधिकार था... जब राजीव गांधी पीएम बने तो कानून था कि 55% संपत्ति सरकार को मिलेगी, लेकिन उन्होंने इस कानून को खत्म कर दिया और अपनी संपत्ति बचा ली. अब राहुल गांधी ने शादी नहीं की इसलिए उन्होंने आपके बच्चों की संपत्ति छीनना चाहता है. गांधी परिवार वही करता है जो उन्हें अच्छा लगता है...''
इंदौर : खजराना मंदिर पर मुस्लिम समाज के 07 लोग अपना रहे हिंदू धर्म
खजराना गणेश मंदिर में मंत्र उच्चारण कर करवाई जा रही पूजा पाठ,
आठ लोग में 3 खजराना के रहने वाले और पांच मंदसौर के रहने वाले
03 खजराना और 08 मन्दसौर के रहने वाले
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ खजराना मंदिर पहुंचे
बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए सीबीआई की टीम छग पहुंची....इंडिगो की रूटीन फ्लैट 6E 536 से रायपुर पहुंची है सीबीआई की टीम....रायपुर एयरपोर्ट से दो इनोवा वाहन से बेमेतरा हुई रवाना.... बेमेतरा के साजा थाने समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत मामले के आईओ से टीम कर सकती है है मुलाकात....हिंसा की एफआईआर करवाने वाले पीड़ित समेत प्रत्यक्षदर्शियों से कर सकती है पूछताछ... एएसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी टीम में है मौजूद....
खरगोन अपडेट- नाबालिग के आत्महत्या का मामला
पिता की शराब पीने से परेशान थी नाबालिग
नाबालिग लड़की ने पेट्रोल डालकर की थी खुदकुशी
पुलिस ने फरार आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट किए थे बरामद
सुसाइड नोट में पिता समेत बड़वाह पुलिस और
अवैध शराब बेचने वालो को बताया था जिम्मेदार
बड़वाह थाने के रावत पलासिया गांव का मामला
अयोध्या-
1 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अयोध्या दौरा
शाम 4 बजे महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी
शाम को सरयू आरती में शामिल होंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला का दर्शन भी करेंगी
शाम 7 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगी राष्ट्रपति
गुना, मध्य प्रदेश: राजनीति में प्रवेश करने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, "मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है... फिलहाल, मैं अपना काम कर रहा हूं हालांकि, मैं अपने पिता का समर्थन कर रहा हूं... ये राजनीति में रुचि के बारे में नहीं है बल्कि जो हमारा परिवार पीढ़ियों से जनसेवा करता आ रहा है यह उसके बारे में है...'' दूसरे चरण के मतदान पर उन्होंने, "...हम युवाओं में शक्ति, जोश पैदा करने और उन्हें मतदान के महत्व और जिम्मेदारी को समझाने के लिए जितना संभव हो सके उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, मैं हर क्षेत्र में जा रहा हूं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़ रहा हूं और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा हूं..."
#WATCH गुना, मध्य प्रदेश: राजनीति में प्रवेश करने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, "मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है... फिलहाल, मैं अपना काम कर रहा हूं हालांकि, मैं अपने पिता… pic.twitter.com/Bkn8X4P0QB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के बयान पर राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण ने कहा, "औवेसी मजलिस पार्टी एक सांप्रदायिक आधारित पार्टी है... PM मोदी सभी गरीबों के लिए काम करते हैं... पीएम मोदी पूरे देश को अपने परिवार के रूप में मानते हैं लेकिन ये लोग अपने परिवार के सदस्यों के लिए काम करते हैं।"
गुवाहाटी, असम: EVM को लेकर PM मोदी के बयान पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "इस तरह का बयान देना पीएम मोदी की आदत है... जो अपील की गई थी वो मेरी पार्टी की ओर से नहीं की गई थी। वो तो NGO और वकीलों ने मिलकर की थी।"
हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "...जहां तक विकास कार्यों की बात है। वे(जयराम ठाकुर) मंडी ज़िले की बात करते हैं लेकिन सारे प्रोजेक्ट वे सिराज में ले गए। आप ने सबकुछ सिराज में करा लिया। सिराज के लोगों के लिए हमें बहुत प्यार है। लेकिन जब आप मुख्यमंत्री के पद पर बैठे हैं तब आपके लिए पूरा ज़िला, पूरा प्रदेश एक समान होना चाहिए। एक ही विधानसभा में सारा विकास कराना विकास के मापदंड में सही बात नहीं है।"
गुना, मध्य प्रदेश: राजनीति में प्रवेश करने के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया ने कहा, "मुझे जमीन पर लोगों से जुड़ने में मजा आता है... फिलहाल, मैं अपना काम कर रहा हूं हालांकि, मैं अपने पिता का समर्थन कर रहा हूं... ये राजनीति में रुचि के बारे में नहीं है बल्कि जो हमारा परिवार पीढ़ियों से जनसेवा करता आ रहा है यह उसके बारे में है...'' दूसरे चरण के मतदान पर उन्होंने, "...हम युवाओं में शक्ति, जोश पैदा करने और उन्हें मतदान के महत्व और जिम्मेदारी को समझाने के लिए जितना संभव हो सके उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, मैं हर क्षेत्र में जा रहा हूं और ज्यादा से ज्यादा युवाओं से जुड़ रहा हूं और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा हूं..."
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "दूसरे चरण के बाद भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं... जनता कह रही है कि मोदी जी हैं तो मुद्दे की बात करना मुश्किल है, नौकरी मिलना मुश्किल है, विकास की बात करना मुश्किल है... मोदी जी ने इतना झूठ बोला है कि देश की जनता अब सह नहीं पाती... पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, किसान, रोजगार, इन मुद्दों पर वे(पीएम मोदी) बात नहीं करेंगे... '400' फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई। दूसरे चरण में तो फिल्म चली ही नहीं..."
गुवाहाटी: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी की तरफ से कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव में न उतारने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...वहां तीन पार्टियों की अघाड़ी है। तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेती हैं। कुछ गलतफहमी भी होती है...उन्हें राज्यसभा और विधानसभा सीटों में कंपनसेट किया जाएगा। हमारी तरफ से कोई समस्या नहीं है..."
हाथरस: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...एक तरफ 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे के साथ भाजपा और NDA है और दूसरी तरफ कांग्रेस-सपा का INDI गठबंधन है। कांग्रेस ने 1947 में देश का विभाजन कराया। पहले देश को बांटा और अब कांग्रेस अपने घोषणापत्र में कह रही है कि हम भारत में संपत्ति का सर्वे करवाएंगे... अगर आपके बाप-दादा ने 4 कमरों का घर बनाया है तो आप 2 कमरो में रहो, 2 कमरे कांग्रेस और सपा के अधिकार में चला जाएगा...पहले देश को बांटा, आज आपकी संपत्ति को बांटने की साजिश ये लोग कर रहे हैं।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "... जब भी कांग्रेस, सपा या INDI गठबंधन से जुड़े दूसरे दल जब भी चुनाव हार रहे होते हैं तब ये हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने का प्रयास करते हैं। 2014 से लगातार आप ये बात सुन रहे हैं...गत वर्ष हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी? 2009 में केंद्र में UPA की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी?...कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं...जो लोग आज EVM को नकार रहे हैं ये वही लोग हैं जो बैलेट लूटने का काम करते थे...अब तक दो चरणों के चुनाव में रूझान फिर एक बार मोदी सरकार के हैं..."