विधवा महिला से बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का आरोप, सर्वे के नाम पर घर में हुए थे दाखिल.. फिर रेप का आरोप
विधवा महिला से बीजेपी नेता पर दुष्कर्म का आरोप, सर्वे के नाम पर घर में हुए थे दाखिल.. फिर रेप का आरोप BJP leader accused of raping widow woman, was filed in the house in the name of survey .. then accused of rape
BJP leader accused of raping
अमरेली, गुजरात। अमरेली जिले के पूर्व सरपंच के पति और स्थानीय बीजेपी नेता प्रफुल्ल वेकरिया पर गांव की विधवा महिला को सरकारी सहायता देने का लालच देकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगा है।
पढ़ें- राज्य सरकार ला रही गैंगस्टर एक्ट, माफियाओं पर कसेगा शिकंजा
BJP leader accused of raping
आरोप लगाया गया है कि महिला अपने घर में जब अकेली थी, तब उस वक्त पूर्व सरपंच के पति और बीजेपी के स्थानीय नेता प्रफुल्ल वेकरिया उसके घर पहुंचे और कहा कि चक्रवात में मकान को जो नुकसान हुआ है, उसकी सहायता के लिए यहां सर्वे करने आया हूं।
पढ़ें- हेल्थ मिनिस्ट्री ने शेयर की संक्रमण वाले जिलों की सूची.. रायपुर 259 तो दुर्ग 261 नंबर पर
इसके बाद महिला के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए उसके साथ बलात्कार किया।
पढ़ें- इश्कबाजी में माहिर होते हैं ये 5 राशि के लड़के, कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं? जानिए कई और बातें
महिला ने प्रफुल्ल वेकरिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पति का सात साल पहले निधन हो चुका है।
पढ़ें- राजधानी में आरक्षक को बदमाश ने मारा चाकू, हाथ और गाल में किए कई वार.. आरोपी को पकड़ने गए थे कुलदीप
उसका बेटा उस समय बाहर कहीं गया हुआ था, जब प्रफुल्ल उसके घर आया और कहा कि चक्रवात में हुए नुकसान की पूरी सहायता दिलवाऊंगा। महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसके साथ बलात्कार किया गया।

Facebook



