Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
कोलकाता: Kolkata Crime News: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुईपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ अध्यक्ष की हत्या के बाद शनिवार को राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। भाजपा ने दावा किया है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों ने बूथ अध्यक्ष पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
Kolkata Crime News: पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत होता है और राजीव बिस्वास की हत्या के सिलसिले में उनके पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया है। राजीव पर आठ अगस्त की रात को डंडों से हमला किया गया और कई बार चाकू मारा गया तथा अगले दिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
Kolkata Crime News: भाजपा नेता शंकुदेब पांडा ने आरोप लगाया कि इलाके में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राजीव बिस्वास को निशाना बनाया और उनकी पिटाई की। पांडा ने आरोप लगाया कि बिस्वास के पिता और भाई दोनों टीएमसी के कार्यकर्ता थे और उन्होंने उसकी बहुत ही क्रूर तरीके से हत्या कर दी। उन्होंने घटना की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की। हालांकि, टीएमसी पार्षद अर्चना मलिक ने कहा कि यह एक पारिवारिक विवाद है और गिरफ्तार किए गए लोगों में से कोई भी सत्तारूढ़ पार्टी से संबंधित नहीं है।