कोरोना संक्रमित होने पर ममता को गले लगाने की धमकी देने वाले भाजपा नेता को सच में हुआ संक्रमण

कोरोना संक्रमित होने पर ममता को गले लगाने की धमकी देने वाले भाजपा नेता को सच में हुआ संक्रमण

  •  
  • Publish Date - October 2, 2020 / 10:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

कोलकाता, दो अक्टूबर (भाषा) स्वयं को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की स्थिति में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गले लगाने की धमकी देने वाले भाजपा नेता अनुपम हाजरा की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हाजरा को हाल ही में भाजपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि हाजरा को शुक्रवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि हाजरा ने बेचैनी की शिकायत की थी। उनके नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे गए। बृहस्पतिवार की रात को जांच रिपोर्ट आई जिसमें हाजरा को संक्रमण की पुष्टि हुई।

विवादित बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने हाजरा के खिलाफ एक सार्वजनिक हस्ती की छवि धूमिल करने तथा संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

भाषा

मनीषा पवनेश

पवनेश