खेतों में मजदूरों के साथ गेहूं काटने पहुंचीं हेमा मालिनी, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने किया टारगेट

खेतों में मजदूरों के साथ गेहूं काटने पहुंचीं हेमा मालिनी, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने किया टारगेट

  •  
  • Publish Date - April 1, 2019 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी जीत सुनिश्चित करने राजनीतिक दलों के नेता लगातार देशभर के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर रहे हैं। जनता को अपने पक्ष में लाने के लिए उम्मीदवार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसी कड़ी में मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी अलग ही रूप में वोट मांगते हुए दिखाई दीं। हेमा मालिनी खेतों में गेहूं काटते हुए नजर आईं हैं। बता दें कि हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव 2014 में म​थुरा सीट से चुनावी मैदान में उतरीं थीं और जीत दर्ज की थी।

दरअसल हेमा मालिनी रविवार को पहली बार अपने चुनावी क्षेत्र के दौरे पर निकलीं थीं। इसी दौरान उन्हें गोवर्धन इलाके के देवास गांव में कुछ महिलाएं खेत पर फसल काटती हुई दिखाई दीं। हेमा ने अपना काफिला वहीं रुकवा दिया और फसल काट रहीं महिलाओं के बीच जा पहुंची। खेत में हेमा ने गेहूं के फसल काटे। हेमा का फसल काटते हुए फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

इस दौरान हेमा ने शिफान साड़ी पहन रखी थी बस यूजर्स को मौका मिल गया। एक यूजर ने लिखा- ‘हेमा जी, पिछले 5 सालों में आपको किसानों की याद नहीं आई लेकिन इलेक्शन आते ही आप चली आईं फोटो खिंचवाने। कब तक गरीबों का मजाक उड़ाएंगे आप लोग? एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘साड़ी का डिजाइनर कौन है? दूसरे रंग की पहननी चाहिए थी।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा लग रहा है कि आप अभी भी एक्टिंग कर रही हैं।’