नई दिल्ली : BJP MLA Raja Singh : भाजपा विधायक राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने राजा सिंह की गिरगतारी की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ कई शिकायतें दी गई हैं. इतना ही नहीं, दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मिरचौक पुलिस स्टेशनों में भारी संख्या में लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे। दरअसल टी राजा ने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया था, इसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
BJP MLA Raja Singh : इसी बीच आज सुबह तेलंगाना पुलिस ने विधायक टी राजा सिंह को हिरासत में ले लिया हैं। बता दें कि, इसके पहले भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा भी पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी कर चुकी हैं। पैगंबर मोहम्मद को लेकर बयान देने के बाद उनके ख़िलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
यह भी पढ़े : अभिनेत्री और बीजेपी नेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन, स्टाफ के साथ गोवा गई थी फोगट
टी राजा सिंह इससे पहले उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को भी धमकी दी थी। विधायक टी राजा सिंह ने मुनव्वर फारुकी के शो को रद्द कराने की बात कही थी। लिहाजा इसके बाद करीब 50 लोग परिसर में पहुंचे थे, लेकिन सभी को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया था। इतना ही नहीं, विधायक ने सत्तारूढ़ TRS के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य मंत्री के टी रामाराव द्वारा फारूकी को आमंत्रित करने पर आपत्ति जताई थी। विधायक ने कहा था कि ऐसे लोगों को आमंत्रित करने के बजाय तेलंगाना के प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।