दिल्ली विधानसभा में हंगामा करने के लिए भाजपा विधायक को सदन से बाहर भेजा गया

दिल्ली विधानसभा में हंगामा करने के लिए भाजपा विधायक को सदन से बाहर भेजा गया

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 07:26 PM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 07:26 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) दिल्ली विधाननसभा में सोमवार को वित्त मंत्री कैलाश गहलोत के संबोधन के दौरान हंगामा करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अभय वर्मा को सुरक्षाकर्मियों द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया।

गहलोत आबकारी नीति 2021-22 पर बोल रहे थे। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इस नीति के कार्यान्वयन में हुईं कथित अनियमितताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की थी, जिसके बाद इसे वापस ले लिया गया था।

गहलोत ने अपने संबोधन में कहा, ’17 नवंबर, 2021 से 31 अगस्त, 2022 के बीच, नयी आबकारी नीति से 5,576 करोड़ रुपये कमाई हुई, जबकि 17 अगस्त, 2020 से 31 अगस्त, 2021 के बीच पुरानी आबकारी व्यवस्था के दौरान अर्जित राजस्व 4,890 करोड़ रुपये था।”

उन्होंने कहा, ‘कृपया कुछ अध्ययन करें। पुरानी नीति में उत्पाद शुल्क से राजस्व अर्जित किया जाता था, जबकि नयी नीति में लाइसेंस शुल्क के माध्यम से राजस्व अर्जित किया जाता था। आप दोनों नीतियों की तुलना नहीं कर सकते। यह सेब की तुलना संतरे से करने के समान है।’

संबोधन के दौरान वर्मा ने आपत्ति जताई, तो विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सुरक्षाकर्मियों को उन्हें बाहर करने के लिए कहा।

भाषा

जोहेब दिलीप

दिलीप