बीजेपी विधायक के बोल बचन- वेश्याओं को बताया सरकारी अफसरों से बेहतर

बीजेपी विधायक के बोल बचन- वेश्याओं को बताया सरकारी अफसरों से बेहतर

  •  
  • Publish Date - June 6, 2018 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

उत्तरप्रदेश।उत्तरप्रदेश।भाजपा विधायक इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। कभी सीता जी को टेस्ट ट्यूब बेबी तो कभी महाभारत काल में सेटेलाइट होने के बयान के बाद अब  बैरिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अफसरों पर ऐसी बात कह दी जिससे नौकरशाही व्यवस्था में भूचाल आ गया है। उन्होंने कहा है कि सरकारी अफसरों से बेहतर वेश्याएं होती हैं कम से कम अपने काम ईमानदारी से तो करती हैं। 

 

आपको ये बता दें कि  सुरेंद्र सिंह ने एक आमसभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए ये बात कही इतना ही नहीं इसके आगे भी उन्होंने कहा कि  कोई भी अधिकारी आपसे रिश्वत मांगता है तो उसकी आवाज  रिकॉर्ड कर मेरे पास भेजे।  उन्होंने आगे यह भी कहा कि मै अपनी जनता और कार्यकर्ता के हित के लिए कुछ भी कर सकता हूं। ‘कोई घूस मांगे तो घूंसा दो, तब भी नहीं माने तो जूता दो।’ उन्होंने कहा, “मेरा राजनीतिक जन्म चूड़ी पहनकर नहीं, हथकड़ी पहनकर हुआ है। 

वेब डेस्क IBC24