नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से खफा भाजपा सांसद पटोले ने दिया इस्तीफा

नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से खफा भाजपा सांसद पटोले ने दिया इस्तीफा

  •  
  • Publish Date - December 8, 2017 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

उस समय जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अपने चरम पर है, ठीक उसी समय उनकी ही पार्टी के सांसद ने उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाता हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया । 

देखें –

.@BJP4India सांसद नाना पटोले ने लोकसभा और पार्टी से दिया इस्तीफा pic.twitter.com/O7df4TollC

महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया सीट के भाजपा सांसद नानाभाऊ पटोले पिछले कुछ दिनों से पार्टी, प्रदेश नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खफा चल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के तीन साल पूरे होने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के सामने किसानों के कई मुद्दे उठाए थे जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने आपनी बात मुखर होकर मीडिया में भी कही थी। तभी से भाजपा नेतृत्व और पटोले के बीच नाराजगी चल रही थी। 

वैसे कुछ राजनैतिक पंडितों की माने तो इसके पीछे कुछ और ही कारण निकलकर सामने आते है बताया जा रहा है बीते दिनों पटोले ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। तभी से उनके इस्तीफे की अटकलें तेज थी लेकिन इसके पिछे की एक वजह प्रफुल्ल पटेल को भी माना जा रहा दरअसल साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पटोले ने एनसीपी के बड़े नेता प्रफुल्ल पटेल को इस सीट से हराया था और हालही के दिनों में भाजपा और एनसीपी की बढ़ती नजदीकियां पटोले को परेशान कर रही थी। पटोले ने शुक्रवार को महाराष्ट्र से अपने इस्तीफे की पेशकश कर गुजरात के सियासी समीकरण वोटिंग के एक दिन पहले बिगाड दिए। 

 

वेब डेस्क, IBC24