‘यह दृश्य मेरे हृदय में कांटे की तरह चुभता है’…कृष्ण मंदिर और उससे सटी मस्जिद की तस्वीर शेयर कर बोले BJP सांसद

BJP नेता और राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मथुरा के कृष्ण मंदिर और उससे सटी मस्जिद की तस्वीर शेयर की है।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2021 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Krishna temple and mosque

मथुरा। Krishna temple and mosque : BJP नेता और राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मथुरा के कृष्ण मंदिर और उससे सटी मस्जिद की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही हरनाथ ने ट्वीट किया कि यह दृश्य मेरे हृदय में कांटे की तरह चुभता है।

read more: तूफान ‘नोरा’ के कारण मैक्सिको में एक व्यक्ति की मौत, सात लापता
Krishna temple and mosque : सांसद ने मथुरा का कृष्ण जन्मस्थान मंदिर और इससे सटी हुई मस्जिद तथा हजारों लोगों की भीड़ की तस्वीर शेयर की। श्री कृष्ण जन्मभूमि के मालिकाने हक को लेकर दायर वाद मथुरा के जिला जज की कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में 6 सितंबर को सुनवाई होगी।

read more: झाझरिया और कथूनिया को रजत, सुंदर सिंह ने जीता कांस्य
सांसद हरनाथ सिंह यादव ने ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अयोध्या, मथुरा और काशी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए मांस और मदिरा पर प्रतिबंध लगाने की भी अपील की है। उन्होंने दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश के विभाजन की विभिषिका को स्मृति दिवस के तौर पर स्कूल के सिलेबस में शामिल किए जाने की गुजारिश की थी।

मथुरा में जन्माष्टमी की धूम, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कृष्णोत्सव में होंगे शामिल