जम्मू-कश्मीर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा भाजपा संसदीय बोर्ड करेगा: पार्टी नेता

जम्मू-कश्मीर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा भाजपा संसदीय बोर्ड करेगा: पार्टी नेता

  •  
  • Publish Date - March 24, 2024 / 02:13 PM IST,
    Updated On - March 24, 2024 / 02:13 PM IST

श्रीनगर, 24 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने रविवार को यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर की तीन लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा।

भाजपा महासचिव (जम्मू-कश्मीर) अशोक कौल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उम्मीदवारों पर निर्णय संसदीय बोर्ड द्वारा लिया जाता है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करते हैं। कश्मीर में चुनाव बाद के चरणों में होने हैं इसलिए हमारे पास उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए अब भी समय है। अब तक पार्टी ने केवल लगभग 250 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा कश्मीर में बनने वाले गठबंधन को समर्थन देने पर विचार कर रही है, कौल ने कहा कि भाजपा घाटी की सभी तीन सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हम तीनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और हम किसी गठबंधन का समर्थन नहीं कर रहे हैं। जो गठबंधन बन रहा है या बनने वाला है, यह उनकी सोच है। देश में बहुत सारे गठबंधन बने हैं, हम किसी को रोक नहीं सकते।’’

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर संसदीय बोर्ड जो भी निर्णय लेगा, भाजपा कार्यकर्ता उसका पालन करेंगे।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि भाजपा कश्मीर में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी और इसके बजाय नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी (पीपल्स डेमोक्रेटि पार्टी) विरोधी मोर्चे के संयुक्त उम्मीदवार का समर्थन कर सकती है।

ऐसे संकेत मिले हैं कि गुलाम नबी आजाद की डीपीएपी (डेमोक्रेटिक प्राग्रेसिव आजाद पार्टी) और अल्ताफ बुखारी की ‘अपनी पार्टी’ इन सीट के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन कर सकती हैं।

इससे पहले, पुलवामा और बडगाम जिलों के कई लोग यहां भाजपा कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए।

भाषा

सिम्मी गोला

गोला