पश्चिम बंगाल में 20 लाख मुस्लिमों को पार्टी में शामिल करेगी भाजपा, TMC के वोट बैंक पर सेंध लगाने की तैयारी

पश्चिम बंगाल में 20 लाख मुस्लिमों को पार्टी में शामिल करेगी भाजपा, TMC के वोट बैंक पर सेंध लगाने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

कोलकाता: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की पश्चिम बंगाल इकाई ने इस साल दिसंबर तक 20 लाख मुस्लिमों को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है ताकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के वोट प्रतिशत में सेंध लगायी जा सके।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने लॉन्च किया CG Cop मोबाइल एप्लीकेशन, बिना थाना जाए मिलेगी ये 14 सुविधाएं

अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अली हुसैन के मुताबिक, करीब चार लाख मुस्लिम पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा, ” हमने दिसंबर तक 20 लाख अल्पसंख्यकों को शामिल करने का लक्ष्य रखा है। उसमें से चार लाख पहले ही शामिल किए जा चुके हैं। अगले चार महीनों में लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।”

Read More: क्या संसद में चीन, कोविड-19 मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा होगी : शिवसेना

राज्य में मुस्लिमों का कुल वोट में से 28-30 फीसदी हिस्सा है और राज्य की 294 सीटों में से 120 पर इनकी निर्णायक भूमिका है। अली ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से विपक्षी दलों ने समुदाय के लोगों को भाजपा के इरादों के बारे में गुमराह किया और उनके बीच डर का माहौल बनाया।

Read More: उमाभारती ने की शिवराज सिंह की तारीफ, बोली मुझसे अच्छी सरकार चला रहे शिवराज, कांग्रेस ने अपनी सरकार खुद​ गिराई

उन्होंने कहा, ” अल्पसंख्यक समुदाय के कई बुद्धिजीवी और शिक्षित युवा अब भाजपा में शामिल हो गए हैं क्योंकि उन्होंने महसूस किया है कि पार्टी ‘सबका विकास’ में भरोसा करती है।” भाजपा के मुताबिक, सदस्यता अभियान के दौरान वह अल्पसंख्यक बहुल आबादी वाले जिलों जैसे उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिणी दिनाजपुर, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, मालदा और मुर्शिदाबाद पर अधिक ध्यान केंद्रित करेगी।

Read More: मोदी सरकार के तीन ‘काले’ अध्यादेश किसान-खेतिहर मज़दूर पर घातक प्रहार: राहुल गांधी