Twitter के पूर्व सीईओ के दावों पर भड़की BJP, कहा ‘अपने काले कारनामों पर पर्दा डालना चाहते है डोर्सी’

  •  
  • Publish Date - June 13, 2023 / 01:27 PM IST,
    Updated On - June 13, 2023 / 01:31 PM IST

नई दिल्ली: ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत द्वारा दबाव वाले दावे पर भाजपा भड़क गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके दावों पर तीखी प्रतिकिया देते हुए उनपर ही आरोप मढ़ दिए है। (BJP sharp counterattack on Dorsey claims) अनुराग ठाकुर ने कहा है कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी अपने काले कारनामों पर पर्दा डालना चाहते है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब भारत में चुनाव आते हैं तब कई सारी विदेशी ताकते जागती हैं। उनका प्रयास दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विघ्न पैदा करना होता है।

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जैक डोर्सी के द्वारा जो कहा गया है वो सफेद झूठ है। वर्षों की नींद के बाद जागे जैक डोर्सी, अपने काले कारनामों पर परदा डालना चाहते हैं। जब दूसरे व्यक्ति द्वारा ट्वीटर को खरीदा गया तब ट्विटर फाइल्स में खुलासा हुआ कि किस तरह इस प्लैटफॉर्म का दुरुपयोग किया जाता था और पक्षपात किया जाता था।

ठाकुर ने आगे कहा कि जब भारत में चुनाव आते हैं तब कई सारी विदेशी ताकते जागती हैं। उनका प्रयास दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में विघ्न पैदा करना होता है।

क्या कहा था डोर्सी ने?

बता दें कि ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने केंद्र सरकार के खिलाफ सनसनीखेज दावा कर देश की राजनीती में खलबली पैदा कर दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने बड़ा आरोप लगाया है। (BJP sharp counterattack on Dorsey claims) जैक डोर्सी का कहना है कि कृषि कानूनों के खिलाफ भारत में हुए विरोध प्रदर्शन के समय सरकार ने आलोचना करने वाले कई ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे। डोर्सी ने दावा किया कि भारत सरकार की तरफ से उन पर दबाव बनाया गया और ट्विटर को भारत में बंद करने की भी धमकी दी गई। दरअसल एक यूट्यूब चैनल ‘ब्रेकिंग पॉइंट्स’ ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी का इंटरव्यू किया था। इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए थे।