बदले की राजनीति करने के लिए भाजपा केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है: तृणमूल

बदले की राजनीति करने के लिए भाजपा केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है: तृणमूल

  •  
  • Publish Date - March 22, 2022 / 01:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

कोलकाता, 21 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में कथित कोयला घोटाले से संबद्ध धन शोधन के एक मामले में पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आठ घंटों तक पूछताछ किए जाने पर भाजपा पर बदले की राजनीति करने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का सोमवार को आरोप लगाया।

तृणमूल के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र एजेंसियां है। पार्टी ने इस बात पर अचरज जताया कि जब भी तृणमूल के नेताओं को तलब किया जाता है पार्टी हर बार दोषारोपण शुरू कर देती है।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी (34) केन्द्रीय जांच एजेंसी के नए कार्यालय में सुबह करीब 11 बजे गए थे और रात आठ बजे से कुछ पहले उन्हें बाहर निकलते देखा गया।

बनर्जी के साथ उनके सुरक्षा कर्मी और कानूनी टीम थी।

तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि भगवा पार्टी के जिन नेताओं के नाम सारदा और रोज वैली घोटाले में हैं उन्हें केंद्रीय एजेंसियां क्यों नहीं बुलाती।

इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी नीत पार्टी को ईडी और सीबीआई द्वारा बुलाए जाने पर हर बार शिकायत करने की आदत है।

भाषा शोभना प्रशांत

प्रशांत