हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित हजारों मतदाताओं के नाम कटवाना चाहती है भाजपा: डोटासरा

हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित हजारों मतदाताओं के नाम कटवाना चाहती है भाजपा: डोटासरा

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 05:00 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 05:00 PM IST

जयपुर, 14 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी समर्थित चार से पांच हजार मतदाताओं के नाम कटवाना चाहती है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की हाल ही में जयपुर दौरे के बाद ये आंकड़े उपलब्ध कराए गए और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से वैध मतदाताओं के नाम हटाने के लिए रची जा रही इस व्यापक की साजिश के प्रति सतर्क रहने को कहा।

डोटासरा ने आरोप लगाया कि इस डेटा से जुड़ी एक पेन ड्राइव हाल ही में जारी की गई है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “राजस्थान में बड़े पैमाने पर वोट चोरी और लोकतंत्र की लूट की जा रही है। ये कोई साधारण राजनीतिक साजिश और एक राज्य का मामला नहीं है, ये लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है।”

कांग्रेस नेता ने दावा किया, “बेहद चिंताजनक एवं अति-गंभीर जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस के मतदाताओं के नाम काटने के उद्देश्य से मोदी सरकार और भाजपा शीर्ष स्तर पर योजनाबद्ध षड्यंत्र रचा गया है।”

उन्होंने कहा, “एक पैन ड्राइव जारी की गई है, जिसमें प्रदेश की हर विधानसभा में कांग्रेस समर्थित चार से पांच हजार मतदाताओं के नाम कटवाने का षड्यंत्रकारी डेटा दिया गया है।”

डोटासरा के अनुसार, जानकारी मिली है कि ये डेटा विधानसभा-वार भाजपा नेताओं तक पहुंचाया गया और एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) पर अंतिम आपत्ति (15 जनवरी) से पहले एसडीओ कार्यालयों में बड़े पैमाने पर फॉर्म देकर कांग्रेस के वैध मतदाताओं के नाम काटने की साजिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि ये निष्पक्ष एसआईआर प्रक्रिया और चुनावी व्यवस्था नहीं बल्कि जनमत की खुली भाजपाई लूट है।

डोटासरा ने कहा, मैं कांग्रेस पार्टी के सभी बूथ एजेंट, स्थानीय नेता, विधायकों, प्रत्याशियों, जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों से आह्वान करता हूं कि तुरंत जिला प्रशासन से संपर्क साधें, हर मतदाता के मतदान अधिकारी की सख्त निगरानी करें और किसी भी वैध मतदाता का नाम कटने न दें।“”

कांग्रेस नेता ने लिखा, “ये लड़ाई भाजपाई सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है, जिसे निर्णायक रूप से लड़ा जाएगा।”

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र