भाजपा कार्यकर्ताओं और बजंरग दल के सदस्यों ने फूंका महुआ मोइत्रा और लीना मणिमेकलई का पुतला

BJP and Bajrang Dal burnt effigies of Mahua Moitra and Leena Manimekalai : बिहार के नवादा जिले में बजरंग दल के सदस्यों और भाजपा

भाजपा कार्यकर्ताओं और बजंरग दल के सदस्यों ने फूंका महुआ मोइत्रा और लीना मणिमेकलई का पुतला

Mahua Moitra and Leena Manimekalai

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: July 7, 2022 10:47 pm IST

नई दिल्ली : BJP and Bajrang Dal burnt effigies of Mahua Moitra and Leena Manimekalai : बिहार के नवादा जिले में बजरंग दल के सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के विरोध में गुरूवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ निर्देशक लीना मणिमेकलई का पुतला फूंका।

यह भी पढ़े : अब इस कंपनी ने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाए अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम, कम की वैलेडिटी 

बजरंग दल प्रभारी जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा ये…

BJP and Bajrang Dal burnt effigies of Mahua Moitra and Leena Manimekalai :  नवादा के बजरंग दल प्रभारी जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा कि, ‘‘नवादा के प्रजातंत्र चौक पर बड़ी संख्या में बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और डॉक्युमेंट्री फिल्म ‘काली’ की निर्देशक लीना मणिमेकलई का पुतला फूंका। इन दोनों ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।’’

 ⁠

यह भी पढ़े : मंदिर के सामने मिली युवक की लाश, पुलिस ने जताई बलि देने की आशंका 

उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी भी कीमत पर किसी भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ वहां मौजूद भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष माधवी बरनवाल ने संवाददाताओं से कहा कि फिल्म का पोस्टर काफी आपत्तिजनक है। पटना में कोतवाली थाने में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता महुआ मोइत्रा और लीना मणिमेकलाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जमा हो गए। हालांकि पुलिस ने महुआ मोइत्रा और लीना मणिमेकलाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़े : चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने के बाद करता था ये काम 

भाजपा नेता बरुण कुमार सिंह ने कहा पुलिस ने हमारे साथ किया दुर्व्यवहार

BJP and Bajrang Dal burnt effigies of Mahua Moitra and Leena Manimekalai :  राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता बरुण कुमार सिंह ने कहा, ‘‘कोतवाली थाने के थानाध्यक्ष ने दोनों के खिलाफ हमारी शिकायत को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और पुलिस ने हमारे साथ भी दुर्व्यवहार किया।’’ मोइत्रा ने मंगलवार को अपनी इस टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया कि उन्हें ‘‘एक व्यक्ति के रूप में काली देवी को मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है’’ क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति को अपने तरीके से देवी-देवताओं की पूजा करने का अधिकार है।

यह भी पढ़े : कम नहीं हो रही शिवसेना की मुश्किलें, इस दिग्गज पार्टी नेता ने दिया इस्तीफा, शिंदे गुट में शामिल होने की अटकले हुई तेज

लीना मणिमेकलाई की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर पर चल रहे विवाद के बीच यह टिप्पणी आई है जिसमें एक महिला को देवी काली की वेशभूषा में सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। पोस्टर को लेकर बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया के बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में निर्देशक के खिलाफ कई प्राथमिकी और बिहार में कई शिकायतें दर्ज की गईं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.