एमसीडी स्कूलों की ‘खराब हालत’ के पीछे भाजपा के 15 साल का ‘कुप्रबंधन’ : आतिशी

एमसीडी स्कूलों की 'खराब हालत' के पीछे भाजपा के 15 साल का 'कुप्रबंधन' : आतिशी

  •  
  • Publish Date - September 28, 2023 / 10:49 PM IST,
    Updated On - September 28, 2023 / 10:49 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित स्कूलों की ‘खराब हालत’ के लिए निगम में रहे भाजपा के 15 साल के कार्यकाल को जिम्मेदार ठहराया और इस दौरान भाजपा पर ‘कुप्रबंधन’ का आरोप लगाया।

आतिशी ने निज़ामुद्दीन क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक स्कूल का निरीक्षण करने के दौरान इसके रखरखाव में लापरवाही की ओर इशारा किया और प्राचार्य को समस्या का समाधान करने का अल्टीमेटम जारी किया।

शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘स्कूल के प्राचार्य को समस्या का समाधान करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है, अन्यथा उन्हें निलंबन का सामना करना होगा।’’

इस बीच, भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने आरोप लगाया कि आतिशी ने निरीक्षण के दौरान स्कूल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया।

भाषा रवि कांत वैभव

वैभव