कोलकाता, 30 अप्रैल (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ जितना अधिक ‘‘भयभीत करने वाली रणनीति’’ अपनाएगी, पार्टी को 2026 के विधानसभा चुनाव में उतनी ही अधिक सीटें मिलेंगी।
उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपरा में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव में कम से कम 240 सीटें जीतेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार बार-बार सीबीआई और ईडी के छापे डलवाकर विपक्षी दलों को डरा रही है।
तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘2011 के विधानसभा चुनावों में 184 सीटों के बाद हमें 2016 में 211 सीटें मिलीं। 2021 के चुनावों में यह बढ़कर 213 सीटों पर पहुंच गई। और ध्यान रखें, तृणमूल कांग्रेस को 2026 के चुनावों में कम से कम 240 सीट मिलेंगी।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा एजेंसियों का इस्तेमाल करके जितनी अधिक हमारे खिलाफ साजिश करेगी, हमारी सीटें उतनी ही बढ़ेंगी, लोग उनकी चालबाजी का विरोध करेंगे।’’
भाषा शफीक नरेश
नरेश