हैदराबाद, छह अप्रैल (भाषा) केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद बी संजय कुमार की गिरफ्तारी से पार्टी के मनोबल पर असर नहीं होगा और वह भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के ‘कुशासन’ के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
रेड्डी ने आरोप लगाया कि भाजपा का दमन करने की बीआरएस की कोशिश के तहत संजय कुमार को जेल भेजा गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह लड़ाई बी संजय कुमार की गिरफ्तारी से नहीं रूकेगी। राज्य में भाजपा के लाखों कार्यकर्ता हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता कुमार की तरह लड़ेगा। तेलंगाना का समाज इस तानाशाही, भ्रष्ट, अहंकारी और परिवार के शासन को समाप्त करना चाहता है। वह भाजपा के साथ मिलकर उसे खत्म करना चाहता है…भाजपा के स्थापना दिवस पर हम खुद को दोबारा समर्पित करें।’’
इस बीच, कुमार ने पार्टी नेताओं और काडर को खुला पत्र लिखकर कहा है कि उनकी गिरफ्तारी बीआरएस सरकार की विस्तृत साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ऐसी साजिशों का पार्टी और उसके काडर के मनोबल पर कोई असर नहीं होगा।
करीमनगर की जेल में बंद कुमार ने यह पत्र अपने भाई बी श्रवण कुमार के जरिये जारी किया, जो बृहस्पतिवार की सुबह उनसे मिलने गए थे।
गौरतलब है कि संजय कुमार को पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को वारंगल पुलिस ने बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार किया था।
भाषा धीरज रंजन
रंजन