BJP Next President Name: बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे इस दिग्गज नेता का नाम! इस तारीख तक हो सकता है ऐलान
BJP Next President Name: लंबे समय से यह चर्चा चल रही है कि बीजेपी के नए चीफ को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी में सहमति नहीं बन पा रही है। लेकिन अब यह माना जा रहा है कि सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्र के दौरान बाकी बचे राज्यों में भाजपा को नए प्रदेश अध्यक्ष मिल सकते हैं।
BJP Next President Name
- 25-26 सितंबर तक हो सकता है प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान
- बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी चर्चा
- BJP अध्यक्ष के सवाल पर क्या बोले शिवराज?
- नितिन गडकरी से भी पूछा गया ये सवाल
नई दिल्ली: BJP Next President Name, बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? यह सवाल आज न सिर्फ भाजपाइयों बल्कि ज्यादातर राजनीति से रिश्ता रखने वालों के मन में कौंध रहा है। बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ही भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख से मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं।
25-26 सितंबर तक हो सकता है प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान
बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को संगठनात्मक चुनावों को लेकर ही जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच लंबी बैठक हुई थी। बैठक में पितृपक्ष को देखते हुए रविवार के बाद सोमवार से संगठनात्मक चुनावों की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया गया। उनके अनुसार 25-26 सितंबर तक चार-पांच प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा भी हो सकती है।
बुधवार को देर शाम भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में नए प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया तेज करने पर सहमति बनी है। अभी तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, गुजरात और त्रिपुरा के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी है। सूत्रों के अनुसार बुधवार को देर रात तक भाजपा के पुराने मुख्यालय रहे 11 अशोका रोड पर बैठक हुई थी। बैठक का मुख्य मुद्दा भाजपा के संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करना था। बैठक में आरएसएस और भाजपा के प्रभावी अरुण कुमार के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव संगठन बीएल संतोष समेत कुछ अन्य नेता मौजूद रहे।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी चर्चा
BJP Next President Name, सूत्रों के अनुसार बैठक में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। लेकिन इसे शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ने का फैसला किया गया है। नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव उसके बाद होने की संभावना ज्यादा है। लेकिन एक वरिष्ठ नेता के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी इस बीच भी नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।
बता दें कि लंबे समय से यह चर्चा चल रही है कि बीजेपी के नए चीफ को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और बीजेपी में सहमति नहीं बन पा रही है। लेकिन अब यह माना जा रहा है कि सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्र के दौरान बाकी बचे राज्यों में भाजपा को नए प्रदेश अध्यक्ष मिल सकते हैं।
BJP अध्यक्ष के सवाल पर क्या बोले शिवराज?
BJP Next President Name, हालाकि 26 अगस्त, 2025 को शिवराज चौहान से पूछा गया तो उन्होंने ये सवाल ही टाल दिया। शिवराज सिंह चौहान ने इस सवाल पर कहा, ‘मैं एक बात कहना चाहता हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कृषि, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी है। इस समय, कृषि मेरे रोम-रोम में है और किसान मेरी सांसों में हैं।’उन्होंने कि कहा, ‘मेरा एक ही लक्ष्य है, कृषि उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए, किसानों की आय कैसे बढ़ाई जाए, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कैसे किया जाए और ज्यादा लखपति दीदी कैसे बनाई जाएं।’
जब पत्रकारों ने अगले भाजपा अध्यक्ष के बारे में सवाल पूछा तो चौहान ने कहा, ‘न तो मैंने कभी इसके बारे में सोचा है, न ही किसी ने मुझे बताया है। मैं इसके बारे में सोच भी नहीं सकता, मैं कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री हूं, मैं इस काम को पूजा की तरह कर रहा हूं। किसानों की सेवा करना मेरे लिए भगवान की पूजा है और मैं यह पूजा करते रहना चाहता हूं।’
कौन हैं शिवराज सिंह चौहान?
मध्य प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके 66 वर्षीय शिवराज चौहान एक प्रमुख नेता हैं जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आते हैं। चौहान भाजपा की राष्ट्रीय इकाई के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और दो दशक पहले युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) का नेतृत्व कर चुके हैं। एक दशक से भी पहले, जब गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय राजनीतिक मंच पर उभर रहे थे, तब उनका नाम प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी की दौड़ में भी शामिल था। मध्य प्रदेश में नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को शानदार जीत दिलाने के बाद, चौहान नई दिल्ली चले गए और मोदी के मंत्रिमंडल के सदस्य बन गए। उन्होंने विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी और विदिशा से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता।
नितिन गडकरी से भी पूछा गया ये सवाल
इसी तरह एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी से पूछा गया कि आखिर भाजपा का नया अध्यक्ष क्यों नहीं चुना जा रहा है। इसमें दिक्कत कहां है। इस पर गडकरी ने कहा कि आपका सवाल बिलकुल सही है, लेकिन आपने यह सवाल गलत आदमी से पूछा है। यह सवाल आपको भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा चाहिए। वही इसका सही जवाब दे सकते हैं। इस सवाल का जवाब तो मेरे पास भी नहीं है।
read more:
चीन और तालिबान ने अफगान हवाई अड्डे के संबंध में ट्रंप की योजना को खारिज किया
खरीफ आवक के साथ मूंगफली लगभग दस साल के निचले स्तर पर, किसान चिंतित

Facebook



