बंगाल में चाय बागान कर्मियों का वेतन बढ़ाने का भाजपा का वादा झूठा है: चाय व्यापार संघ के नेता

बंगाल में चाय बागान कर्मियों का वेतन बढ़ाने का भाजपा का वादा झूठा है: चाय व्यापार संघ के नेता

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 07:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

कोलकाता, 21 मार्च (भाषा) चाय व्यापार संघ के एक नेता ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में चाय बागानों में काम करने वालों का दैनिक न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 350 रुपए किए जाने का भाजपा का वादा झूठा है, क्योंकि पार्टी ने पांच साल पहले असम में चाय श्रमिकों से किए इसी प्रकार के वादे को पूरा नहीं किया है।

भगवा दल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में रविवार को वादा किया कि वह राज्य के चाय बागान कर्मियों का न्यूनतम दैनिक वेतन 202 रुपए से बढ़ाकर 350 रुपए करेगी।

चाय कर्मियों की संयुक्त मंच समिति के नेता जियाउल आलम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘असम में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणापत्र में चाय कर्मियों को न्यूनतम 351.33 रुपए देने का वादा किया था। पार्टी ने चुनाव जीता, लेकिन वह वादे को पूरा नहीं कर पाई, इसलिए पश्चिम बंगाल के लिए किया गया वादा भी बिल्कुल झूठा है।’’

असम में भाजपा नीत सरकार ने चाय बागान कर्मियों का दैनिक वेतन 50 रुपए से बढ़ाकर 217 रुपए किए जाने के प्रस्ताव को पिछले महीने मंजूरी दी थी, लेकिन गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी है।

भाषा सिम्मी देवेंद्र

देवेंद्र