नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ शनिवार को भाजपा प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने एफआईआर दर्ज करवाया है। सुरेश ने आरोप लगाया है कि उर्मिला ने एक साक्षत्कार के दौरान हिंदूओं की भावना को आहत पहुंचाई है। बताया जा रहा है कि सुरेश नखुआ ने कांग्रेस अध्यक्ष और पत्रकार के खिलाफ भी आरोप दर्ज करवाया है।
#Mumbai: BJP’s Suresh Nakhua has filed a criminal complaint against Congress’s Urmila Matondkar,states,”She has hurt religious sentiments of Hindus by calling ‘Hinduism the most violent religion in the world’ on a TV show”.He also named Congress Pres&a journalist in the complaint
— ANI (@ANI) April 6, 2019
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने शनिवार को एक साक्षत्कार के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदू सबसे हिंसक धर्म बन गया है। जो धर्म अपनी सहिष्णुता के लिए जाना जाता है, वह उन सभी में सबसे अधिक हिंसक हो गया है। नरेंद्र मोदी सरकार के पांच सालों से मुझे सबसे ज्यादा नफरत है।’
Read More: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लें अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का लें संकल्प
उन्होंने आगे कहा, ‘भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूर्ण अभाव था। देश अराजकता की स्थिति की ओर बढ़ रहा था जहां लोगों को लगता है कि हिंसा ही एकमात्र रास्ता था। 45 साल की बॉलीवुड स्टार ने मोदी सरकार पर देश में नफरत और धार्मिक असहिष्णुता का माहौल बनाने का भी आरोप लगाया।