Black Fungus Latest News : मरीज के मस्तिष्क में मिला क्रिकेट बॉल से भी बड़ा ब्लैक फंगस, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला

Black Fungus Latest News : मरीज के मस्तिष्क में मिला क्रिकेट बॉल से भी बड़ा ब्लैक फंगस, डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला

  •  
  • Publish Date - June 13, 2021 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

Black Fungus Latest News : पटना –  कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस ( Black Fungus ) के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना कई राज्यों से सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं। इसी बीच ब्लैक फंगस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने एक मरीज के मस्तिष्क से क्रिकेट बॉल से भी बड़ा ब्लैक फंगस निकाला है। गनिमत ये है कि फंगस मरीज के आंख तक नहीं पहुंचा, वरना आंख को बचा पाना मुश्किल हो सकता था। इस तरह का यह पहला केस है।

Read More: वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री का निधन, पार्टी मीटिंग में शामिल होने आईं थी दिल्ली

ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश ने बताया कि जमुई निवासी 60 वर्षीय अनिल कुमार को मिर्गी जैसे दौरे पड़ रहे थे। वह बार-बार बेहोश हो रहे थे और उनकी स्थिति गंभीर होती जा रही थी। उन्हें यह समस्या 15 दिन से थी। पहले वह घर पर ही इसका इलाज करा रहे थे। जब स्वजन उन्हें आईजीआईएमएस लेकर आए तो जांच में पता चला कि मस्तिष्क में ब्लैक फंगस का संक्रमण है। इसके बाद निर्णय लिया गया कि उनकी सर्जरी जल्द से जल्द की जाए।

Read More: Divyang beggars used to run sex rackets : बड़ी दिखें लड़कियां.. देता था इंजेक्शन.. खाने में मिलाता था अफीम, दिव्यांग भिखारी चलाता था सेक्स रैकेट.. नाबालिगों को छुड़ाया गया

डॉक्टरों का कहना है कि मरीज के फंगस नाक के जरिए ब्लैक फंगस उनके दिमाग तक पहुंच गया था। हालांकि, खुशकिस्मती यह रही कि यह ब्लैक फंगस से अनिल कुमार की आंखों तक नहीं पहुंच पाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने शुक्रवार को डॉ बृजेश कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों ने अनिल कुमार का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया और उनके दिमाग से क्रिकेट के आकार के बराबर का ब्लैक फंगस निकाला।

Read More: 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, इन भत्तों में होने जा रही बड़ी कटौती

डॉक्टरों का कहना है कि अब मरीज की हालत स्थिर है। हालांकि ऑपरेशन काफी जटिल था. ब्लैक फंगस नाक और साइनस के बाद आंखों को थोड़ा छूते हुए मस्तिष्क तक पहुंच गया था और मस्तिष्क में तेजी से फैल रहा था।

Read More: अब शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे इतने लोग, समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज का बड़ा बयान

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

black fungus black fungus covid black fungus india black fungus symptoms black fungus infection black fungus covid india black fungal disease black fungus treatment black fungus cases in india black fungus in india black fungus covid black fungus kya hai black fungus in india black fungus patients black fungus news black fungus symptoms black fungus hindi black fungus madhya pradesh black fungus white fungus black fungus epidemic black fungus chhattisgarh black fungus in hindi black fungal disease black fungus patient black fungus symptoms black fungus symptoms in hindi black fungus symptoms after covid black fungus symptoms covid black fungus symptoms in eyes black fungus symptoms timeline