बंगाल में बीएलओ की मौत, परिजन ने एसआईआर के अत्यधिक कार्यभार का आरोप लगाया

बंगाल में बीएलओ की मौत, परिजन ने एसआईआर के अत्यधिक कार्यभार का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 04:38 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 04:38 PM IST

कोलकाता, सात जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक बूथ-स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की बुधवार को मौत हो गई और परिजन का आरोप है कि राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अत्यधिक कार्यभार के कारण वह तनाव में थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान संप्रिता चौधरी सान्याल के रूप में हुई है और उनके पति ने बताया कि वह ‘पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं तथा चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभ्यास के लिए काम करना जारी रखा।’

उन्होंने कहा, ‘‘एसआईआर का कार्यभार बढ़ने के साथ ही उनकी हालत बिगड़ती चली गई और बुधवार तड़के घर पर ही उनकी मौत हो गई।’’

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सान्याल आईसीडीएस कार्यकर्ता थी और इंग्लिशबाजार नगरपालिका क्षेत्र में बूथ नंबर 163 की बीएलओ के रूप में कार्यरत थी।

उन्होंने बताया कि मृतक फूलबारी पकुरतला इलाके की निवासी थी।

तृणमूल कांग्रेस की पार्षद गायत्री घोष ने संप्रिता के परिवार से मुलाकात की और आरोप लगाया कि ‘‘एसआईआर प्रक्रिया के दौरान अत्यधिक दबाव के कारण बीएलओ के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा था।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दक्षिण मालदा इकाई के संगठनात्मक जिला अध्यक्ष अजय गंगोपाध्याय ने कहा, ‘‘किसी भी व्यक्ति की मौत दुर्भाग्यपूर्ण होती है, लेकिन सारा दोष निर्वाचन आयोग पर डालना सही नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के नेता और निर्वाचित प्रतिनिधि भी फर्जी मतदाताओं के नाम हटाए जाने को लेकर बीएलओ पर दबाव डाल रहे हैं।’’

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा