‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया: इसरो

‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया: इसरो

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 09:32 AM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 09:32 AM IST

(तस्वीरों के साथ)

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 24 दिसंबर (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक समर्पित वाणिज्यिक मिशन के तहत बुधवार को यहां से अपने सबसे भारी प्रक्षेपण यान एलवीएम-3 एम-6 के जरिए अगली पीढ़ी का अमेरिकी संचार उपग्रह ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ प्रक्षेपित किया जो कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हो गया।

चौबीस घंटे की उल्टी गिनती पूरी होने के बाद दो एस-200 ठोस बूस्टर से युक्त 43.5 मीटर लंबा रॉकेट चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर पूर्व स्थित इस अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे प्रक्षेपण ‘पैड’ से सुबह आठ बजकर 55 मिनट पर रवाना हुआ।

इसरो ने बताया कि ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया गया है।

यह मिशन ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (एनएसआईएल) और अमेरिका स्थित एएसटी स्पेसमोबाइल के बीच हुए वाणिज्यिक समझौते के तहत संचालित किया जा रहा है। एनएसआईएल, इसरो की वाणिज्यिक इकाई है।

‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ मिशन, उपग्रह के माध्यम से सीधे मोबाइल संपर्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वैश्विक एलईओ (निम्न पृथ्वी कक्षा) उपग्रह समूह का हिस्सा है।

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 मिशन का उद्देश्य उपग्रह के जरिए सीधे मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। यह नेटवर्क कहीं भी, कभी भी, सभी के लिए 4जी और 5जी वॉयस-वीडियो कॉल, संदेश, स्ट्रीमिंग और डेटा सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

इसरो ने मंगलवार तक प्रक्षेपण का समय सुबह आठ बजकर 54 मिनट निर्धारित किया था लेकिन बुधवार को प्रक्षेपण का समय संशोधित कर सुबह आठ बजकर 55 मिनट कर दिया गया।

इसरो के सूत्रों ने कहा कि यह बदलाव इसलिए किया गया ताकि समय में परिवर्तन के अनुरूप उपग्रह को उसकी वांछित कक्षा में स्थापित किया जा सके।

एक अधिकारी ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पहले प्रक्षेपण का समय अपराह्न 11 बजकर 30 मिनट तय किया गया था, लेकिन इसे धीरे-धीरे संशोधित किया गया और इसे आठ बजकर 55 मिनट कर दिया गया।’’

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना