लापता युवक युवती के शव पेड़ से लटके पाये गये

लापता युवक युवती के शव पेड़ से लटके पाये गये

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

जयपुर, 21 मार्च (भाषा) राजस्थान के झुंझुनूं जिले में शनिवार शाम को घर से गायब हुए युवक-युवती के शव रविवार को एक पेड़ से लटके पाये गये।

पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।

उन्होंने बताया कि युवक संजीव यादव (19) और युवती (21) रिश्ते में चचरे भाई-बहन हैं। दोनों शनिवार को घर से निकले थे और देर रात तक घर वापस नहीं लौटे, रविवार सुबह इनके शव खेत में पेड़ से लटके पाये गये।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।

भाषा कुंज

शोभना

शोभना