बागपत में 40 वर्षीय साधु का शव मिला, हत्या की आशंका

बागपत में 40 वर्षीय साधु का शव मिला, हत्या की आशंका

  •  
  • Publish Date - March 19, 2022 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बागपत, 19 मार्च(भाषा) जनपद के निरपुड़ा गांव में एक 40 वर्षीय साधु का शव शनिवार सुबह उसकी कुटिया में मिला। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर उनकी हत्या की गई है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि दोघट थाना क्षेत्र के आजमपुर मुलसम गांव निवासी साधु लालूनाथ का शव निरपुड़ा गांव के भूमिया कुटी में बने आवास की पहली मंजिल पर बने कमरे से बरामद हुआ।

जादौन ने बताया कि शव देखने से ऐसे लगता है जैसे कि उन्हें गला दबाकर मारा गया है। पुलिस द्वारा गांव में मंदिर में रहने वाले साधु और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली जा रही है। फिलहाल पुलिस की प्रारंभिक जांच में कुटी में चढ़ावे को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है और विस्तृत जांच जारी है।

भाषा सं जफर शोभना संतोष

संतोष