Shilpa Shirodkar Corona Positive: बॉलीवुड में एक बार फिर कोरोना की एंट्री, ये मशहूर एक्ट्रेस हुई संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बॉलीवुड में एक बार फिर कोरोना की एंट्री, ये मशहूर एक्ट्रेस हुई संक्रमित, Bollywood actress shilpa shirodkar corona positive
Satna News/ Image Source-IBC24 File Photo
- शिल्पा शिरोडकर कोविड-19 संक्रमित हुई हैं, इंस्टाग्राम के ज़रिए दी जानकारी।
- बहन नम्रता शिरोडकर और अन्य कलाकारों ने स्वस्थ होने की कामना की।
- शिल्पा हाल में बिग बॉस 18 में नजर आई थीं, जिससे उनकी फिर से चर्चा शुरू हुई।
नई दिल्ली: Shilpa Shirodkar Corona Positive: अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 की जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर के साथ अपने स्वास्थ्य की जानकारी साझा की।
Shilpa Shirodkar Corona Positive: उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें!’’ शिरोडकर की छोटी बहन नम्रता शिरोडकर ने उनके पोस्ट पर ‘‘जल्द ठीक हो जाएं’’ टिप्पणी की। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और निकी अनेजा वालिया ने भी शिल्पा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
बता दें कि शिल्पा ‘‘बेवफा सनम’’, ‘‘खुदा गवाह’’ और ‘‘गोपी किशन’’ जैसी फिल्मों में काम किया था। हाल में रियलिटी शो ‘‘बिग बॉस’’ के 18वें संस्करण में नजर आई थीं।
View this post on Instagram

Facebook



