PM Modi Visit at Bhopal: इस दिन राजधानी आएंगे पीएम मोदी, स्वसहायता समूह की बहनों के साथ करेंगे संवाद, CM मोहन ने तैयारियों को लेकर की बैठक

PM Modi Visit at Bhopal: इस दिन राजधानी आएंगे पीएम मोदी, स्वसहायता समूह की बहनों के साथ करेंगे संवाद, CM मोहन ने तैयारियों को लेकर की बैठक

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 05:21 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 05:21 PM IST

PM Modi Visit at Bhopal | Photo Credit: MPDPR

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी 31 मई को भोपाल में आयोजित महिला सम्मेलन में होंगे शामिल
  • कार्यक्रम लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर
  • मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को समयबद्ध तैयारियों के निर्देश दिए।

भोपाल: PM Modi Visit at Bhopal पीएम मोदी 31 मई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

Read More: Sambhal Masjid Survey Case: संभल मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की मुस्लिम पक्ष की पुनर्विचार याचिका 

PM Modi Visit at Bhopal इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजधानी स्थित समत्व भवन में एक अहम बैठक ली। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम ने तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को समयबद्ध और व्यवस्थित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Angry Video: पीएचई के सब इंजीनियर पर सख्त हुए CM साय.. कहा, “उठाकर सस्पेंड कर देंगे, मजाक मत समझो’.. देखें Video

आपको बता दें कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर 19 से 31 मई तक मध्य प्रदेश में सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम होंगे। 19 मई को इंदौर में उनके जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। वहीं 31 मई को भोपाल में एक बड़ा आयोजन होगा। जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे।

 

पीएम मोदी का भोपाल दौरा कब है?

पीएम मोदी भोपाल दौरा 31 मई 2025 को प्रस्तावित है।

31 मई को भोपाल में कौन सा कार्यक्रम होने जा रहा है?

इस दिन महिला सशक्तिकरण और महिला सम्मेलन का आयोजन होगा, जो लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर आधारित है।

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती कब मनाई जा रही है?

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर 19 से 31 मई तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।