नामपल्ली आपराधिक न्यायालय को मिली ‘बम की धमकी’ अफवाह

नामपल्ली आपराधिक न्यायालय को मिली 'बम की धमकी' अफवाह

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 05:04 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 05:04 PM IST

हैदराबाद, 18 दिसंबर (भाषा) नामपल्ली आपराधिक न्यायालय परिसर को बृहस्पतिवार को ईमेल के माध्यम से ‘बम की धमकी’ मिली जिसे परिसर की तलाशी के बाद अफवाह करार दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अलर्ट मिलने के बाद कर्मचारियों को सुरक्षा जांच के लिए परिसर खाली करने को कहा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के साथ मिलकर परिसर की गहन तलाशी ली।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और ईमेल फर्जी था।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन