अतीक अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज के इस गली में फेंका गया देसी बम, इलाके में दश्हात का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
अतीक अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज के इस गली में फेंका गया देसी बम! Bomb thrown in the street of Atiq Ahmed's lawyer
नई दिल्ली। Bomb thrown in the street of Atiq Ahmed माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में दहशत का माहौल है। लोग घर अपने घरों से बाहर निकलने के लिए डर रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि कटरा गोबर गली में देसी बम फेंका गया है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बम की आवाज से लोगों घर से बाहर नहीं निकल रहे है। फिलहाल बम फेकने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हांलंकि बम किसने फेंका इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Bomb thrown in the street of Atiq Ahmed बताया जा रहा है कि इसी गली में माफिया अतीक अहमद का वकील रहता है और इसी गली में देसी बम फेंकना पुलिस की चिंता बढ़ गई है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट पर है। जानकारी होने पर मौके पर कर्नलगंज पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुटी है।

Facebook



