Bonus to Police Department: पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपये का बोनस.. 7 दिनों की छुट्टी की भी सौगात, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान..

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महाकुम्भ में ड्यूटी करने वाले 75,000 जवानों को 'महाकुम्भ सेवा मेडल' और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - March 1, 2025 / 07:25 PM IST,
    Updated On - March 1, 2025 / 07:25 PM IST

Bonus of Rs 10000 to policemen in Uttar Pradesh || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ 2025: पुलिसकर्मियों को ₹10,000 बोनस और ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ से किया जाएगा सम्मानित
  • सीएम योगी की घोषणा: महाकुंभ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिलेगा विशेष अवकाश और प्रशस्ति पत्र
  • विश्व के सबसे बड़े आयोजन में पुलिस की अहम भूमिका, सीएम योगी ने की सराहना

Bonus of Rs 10,000 to policemen in Uttar Pradesh: प्रयागराज: महाकुम्भ 2025 की समापन के मौके पर गंगा मंडपम में आयोजित विशेष संवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने महाकुम्भ को विश्व का सबसे विशाल और ऐतिहासिक आयोजन बताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और पुलिस बल के सामूहिक प्रयासों का परिणाम कहा।

Read More: ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ को समर्थन देने का संकल्प लिया ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने

कहा, ‘ये आस्था और अर्थव्यवस्था का संगम’

मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को आस्था और अर्थव्यवस्था के समन्वय का नया प्रतिमान बताया, जिसे विश्व ने देखा और सराहा। उन्होंने पुलिसकर्मियों के धैर्य और शालीनता की प्रशंसा की।

पुलिसकर्मियों का विशेष सम्मान

Bonus of Rs 10,000 to policemen in Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि महाकुम्भ में ड्यूटी करने वाले 75,000 जवानों को ‘महाकुम्भ सेवा मेडल’ और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही, अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को ₹10,000 का विशेष बोनस और सभी को चरणबद्ध तरीके से एक सप्ताह का अवकाश दिया जाएगा।

ये सभी रहे मौजूद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, दयाशंकर सिंह, अनिल राजभर, प्रयागराज के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, गुरुप्रसाद, पूजा पाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, एडीजी जोन भानू भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, आईजी रेंज, डीआईजी कुम्भ, एसएसपी मेला, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और मेलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Read Also: प्राग मास्टर्स में प्रज्ञानानंदा ने पहली जीत दर्ज की, अरविंद ने एकल बढ़त हासिल की

महाकुम्भ 2025 में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को कितना बोनस मिलेगा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ में ड्यूटी करने वाले अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को ₹10,000 का विशेष बोनस देने की घोषणा की है।

क्या महाकुम्भ में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को कोई और सम्मान मिलेगा?

हां, महाकुम्भ में तैनात 75,000 पुलिस जवानों को 'महाकुम्भ सेवा मेडल' और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।

महाकुम्भ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अवकाश कब मिलेगा?

सभी पुलिसकर्मियों को चरणबद्ध तरीके से एक सप्ताह का अवकाश दिया जाएगा।