बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस की स्थिति के कारण भारत दौरा रद्द किया

बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस की स्थिति के कारण भारत दौरा रद्द किया

  •  
  • Publish Date - January 5, 2021 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली, 5 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने देश में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति के मद्देनजर जनवरी में प्रस्तावित भारत का दौरा रद्द कर दिया है ।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि जॉनसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर महामारी की स्थिति के कारण अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया ।

गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये स्वरूप (स्ट्रेन) का संक्रमण फैल रहा है। यह पहले से अधिक संक्रामक बताया जा रहा है ।

भाषा दीपक दीपक पवनेश

पवनेश