नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) मध्य दिल्ली में एक व्यापारी को गोली मारने की घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने मामले के सिलसिले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पेशे से बाउंसर साहिल मलिक (22) और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक शिवम भदौरिया (24) को बुधवार को दक्षिणी दिल्ली में एक अन्य लूट की साजिश रचते समय गिरफ्तार किया गया।
मध्य दिल्ली में यह घटना दो मई को हुई जब पीड़ित, नोएडा निवासी और चांदनी चौक में परफ्यूम की दुकान के मालिक राजेंद्र पांच लाख रुपये नकद लेकर घर लौट रहे थे तो उन्हें मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस ने पहले बताया था कि प्रशांत (21) को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रशांत पीड़ित की दुकान में काम करता था और उसने पीड़ित की गतिविधियों की जानकारी अपने साथियों को देकर इस लूट की साजिश रची थी।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य गौतम ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश के लिए अपराध शाखा की एक विशेष टीम गठित की गई।
उन्होंने बताया कि बुधवार को टीम को सूचना मिली कि दोनों दक्षिण दिल्ली में एक और लूट को अंजाम देने का मंसूबा बना रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने सरोजिनी नगर के पास जाल बिछाया और जब संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आए, तो टीम ने उन्हें रोक लिया और उन्हें काबू कर लिया।
गौतम ने एक बयान में बताया, ‘उनके पास से एक .32 बोर की अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, चार कारतूस और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।’
भाषा
नोमान माधव
माधव