शादी के लिए कहा तो बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, फिर लाश को कमरे में ही दफनाया, दो साल बाद कंकाल बरामद

शादी के लिए कहा तो बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाटः Boyfriend killed girlfriend when asked for marriage

शादी के लिए कहा तो बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, फिर लाश को कमरे में ही दफनाया, दो साल बाद कंकाल बरामद

Police Busted gang selling trucks

Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: October 9, 2022 1:58 pm IST

फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। एक युवती का कंकाल दो साल बाद उसके प्रेमी के घर के अंदर की जमीन खोदकर निकाला गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार ने रविवार को बताया कि 21 नवंबर 2020 को लापता हुई 20 वर्षीय खुशबू को उसके प्रेमी गौरव ने जहर देकर मार डाला था और उसका शव अपने ही घर के कमरे में फर्श खोदकर दफना दिया था। कुमार के मुताबिक, शनिवार को पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर युवती का कंकाल बरामद किया।

Read more : IND vs SA Live Score : दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका, रीजा हेंड्रिक्स आउट 

उन्होंने बताया कि 20 नवंबर 2020 को सिरसागंज थाना क्षेत्र के कीठौथ गांव निवासी भीकम सिंह की बेटी खुशबू घर से गायब हो गई थी। सिंह ने इस मामले में गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से गौरव भी लापता था। पुलिस गौरव और खुशबू को पिछले दो साल से तलाश रही थी।

 ⁠

Read more : MP Weather news: प्रदेश में 4 वेदर सिस्टम एक्टिव, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, किया अलर्ट जारी 

कुमार के अनुसार, “शनिवार दोपहर पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गौरव ने बताया है कि खुशबू ने उस पर शादी का दबाव बनाया था, इसीलिए उसने 21 नवंबर 2020 को जहर देकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को कमरे की फर्श के नीचे दफनाकर उसके ऊपर सामान रख दिया। हत्या के बाद वह परिवार सहित फरार हो गया।” कुमार के मुताबिक, पुलिस ने गौरव की निशानदेही पर घर से खुशबू का कंकाल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि गौरव और उसके पिता मुन्ना लाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।