Student received threatening call from Pakistan | Source : symbolic picture
कानपुरः Boyfriend threatened to his girlfriend’s fiance प्रेमिका की शादी से नाराज एक सिरफिरे आशिक ने उनके मंगेतर को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। सिरफिरे आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका के मंगेतर को फोन किया और कहा कि मेरी प्रेमिका के घर बरात लेकर गए तो खून की होली होगी.., कोई कुछ नहीं कर पाएगा। इतना ही नहीं उसने प्रेमिका को भी शादी न करने और दो लाख रुपये न मिलने पर तेजाब डालने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर युवती ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Read More : महादेव घाट पर आयोजित छठ पर्व समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश, कहा- यह प्रकृति की उपासना का पर्व
Boyfriend threatened to his girlfriend’s fiance मिली जानकारी के अनुसार किदवई नगर थाना क्षेत्र निवासी युवती प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका है। उसके मुताबिक, कुछ साल पहले बेनाझाबर रोड स्थित मस्जिद में रहने वाला सुभहान अंसारी अपने पिता व चाचा के साथ चंदा लेने आता था। इस दौरान उससे बातचीत होने लगी। इसी बीच जब वह स्वजन संग गंगा बैराज घूमने गई तो सुभहान भी पहुंच गया और उसके साथ उसने सेल्फी ले ली, लेकिन बाद में उसने शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
इन्कार करने पर वह ब्लैकमेल करने लगा। कई बार रास्ता रोककर शादी न करने पर फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी भी दी। उसके पिता से शिकायत करने पर उसने आपत्तिजनक फोटो रिश्तेदार और मंगेतर को भेज दी। उसने मंगेतर को फोन कर बारात लाने पर खून की होली होने की भी धमकी दी। किदवई नगर थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि पिता-पुत्र पर आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।