जयपुर, 28 अप्रेल (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्थान की गौरवशाली विरासत का संरक्षण सुनिश्चित करें ताकि आने वाली पीढ़ियां हमारे इतिहास को समझें, जानें और गौरवान्वित महसूस करें।
शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर पर्यटन, कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की बजट घोषणाओं पर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
शर्मा ने पर्यटन विभाग को जयपुर में राज्य स्तरीय संग्रहालय बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि इस संग्रहालय में राजस्थान के सभी क्षेत्रों की रियासत कालीन विरासत और बहुरंगी कला-संस्कृति को प्रदर्शित किया जाए, ताकि किसी भी क्षेत्र से आने वाला आगंतुक प्रदेश की धरोहर से रूबरू हो सके।
मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए कि वे शेखावाटी क्षेत्र की पुरानी हवेलियों के संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाएं।
उन्होंने कहा कि हवेलियों के स्थापत्य को नुकसान ना हो और आवश्यकता पड़ने पर जीर्णोद्धार के कार्य भी कराए जाएं, इस संबंध में संबंधित जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए जाएं।
मुख्यमंत्री ने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे प्रमुख धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाए और पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
शर्मा ने पूंछरी का लौठा के विकास कार्यो में भी गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने प्रदेश के बाहर स्थित मंदिरों के जीर्णोद्धार के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
भाषा कुंज
जोहेब
जोहेब