एयर फोर्स ने तीन अधिकारियों को किया बर्खास्त, मिसाइल से कर दिया था ये कांड, हिल गया था पाकिस्तान
BrahMos Missile Miss Firing case : 9 मार्च 2022 को पाकिस्तान में ब्रह्मोस मिसाइल मिस फायरिंग घटना के मामले में तीन अधिकारियों की सेवाओं को ...
BrahMos Missile Miss Firing case Indian Air Force three officers dismissed
BrahMos Missile Miss Firing case : 9 मार्च 2022 को पाकिस्तान में ब्रह्मोस मिसाइल मिस फायरिंग घटना के मामले में तीन अधिकारियों की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया है। वायुसेना ने मंगलवार को बर्खास्तगी के आदेश जारीकर दिए हैं। केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के इन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ेंः भारत में 2.4 प्रतिशत तक महंगी होगी इस कंपनी की कार, 20 सितंबर लागू होगी नई कीमत
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने इस घटना की जांच में पाया कि तीन अधिकारियों ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं किया। उस घटना के बाद रक्षा मंत्रालय ने गहरा खेद जताया था। इंडियन एयर फोर्स के अनुसार, जिन अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है उनमें ग्रुप कैप्टन, विंग कमांडर और स्क्वाड्रन लीडर हैं। वायुसेना के बयान में कहा गया कि अधिकारी मानक संचालन प्रक्रियाओं से विचलित हो गए जिसके कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हुई।
बयान के अनुसार, इन तीन अधिकारियों को घटना के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है। केंद्र सरकार ने उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। अधिकारियों को 23 अगस्त को बर्खास्तगी के आदेश दे दिए गए हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, नौ मार्च को गलती से एक ब्रह्मोस मिसाइल दागी गई थी। इस घटना को लेकर जिम्मेदारी तय करने सहित मामले के तथ्यों को स्थापित करने के लिए गठित कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (कर्नल) ने पाया कि तीन अधिकारियों द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।
ये था मामला
इस साल 9 मार्च को तकनीकी खराबी की वजह से एक मिसाइल की फायरिंग हो गई थी। यह मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी थी। इस घटना को भारत सरकार ने गंभीरता से लेते हुए एक हाई लेवल कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए थे। सरकार ने कहा था कि यह घटना बेहद खेदजनक है।राहत की बात यह थी कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
यह भी पढ़ेंः रोते हुए स्कूल से घर पहुंची दलित छात्रा, परिजनों ने पूछा क्या हुआ? तो बोली- पूर्व प्रधान ने …

Facebook



