PM Modi's address on Operation Sindoor in Lok Sabha
गुना ब्रेकिंग
गुना में लगातार मूसलाधार बारिश का कहर
शहर में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर रखे वाहन डूबे
पानी के तेज बहाव में दुकानों का सामान बह गया
गली मोहोल्लों की सड़कें बन गई तालाब
घरों में घुस गया बारिश का पानी
जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में भर गया बारिश का पानी
म्याना के बिजली सब स्टेशन में भर गया बारिश का पानी
फतेहगढ़ राजस्थान रोड की पुलिया पानी में बह गई
कलोरा डैम कुछ हिस्सा बारिश के कारण हुआ डैमेज
जिले की सिंधु व पार्वती नदी दोनों ही उफ़ान पर
पुरानी छावनी मुक्ति धाम मार्ग पर 6 फीट से अधिक पानी
विकास नगर रपटे से लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा
सिंह टॉवर बड़े पुल के पास महाकाली मंदिर पानी में डूबा
नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी रोड की सड़क बारिश के पानी से लवालव
2 दिन और मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान
प्रशासन ने सतर्क रहने की दी हिदायत
हेल्पलाइन नंबर 07542 250415 किया जारी
शुक्ला कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, राशिद कॉलोनी, नानाखेड़ी, नदी मोहल्ला, हनुमंत मंदिर रोड पर जल भराव की स्थिति
बिलासपुर-
सड़कों पर गौवंशों के मौत के बाद प्रशासन एक्शन पर
जिले में धारा 163 तत्काल प्रभावशील
हादसे के लिए मवेशी मालिक होंगे जिम्मेदार
पशुओं को खुला छोड़ने पर पशु मालिकों को होगी सजा और जुर्माना
कलेक्टर के निर्देश पर सभी SDM ने जारी किए आदेश
सतना-
चित्रकूट के पूर्व कांग्रेस MLA नीलांशु चतुर्वेदी के घर में चली गोली
युवती ने खुद को गोली मारकर की सुसाइड
लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली
पूर्व MLA के घर में साफ-सफाई का काम करती थी
20 सालों से मां-बेटी कर रही थी काम
मां के डाटने से नाराज थी युवती
चित्रकूट पुलिस जांच में जुटी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- 2001 में संसद हमले पर कांग्रेस के एक बड़े नेता ने अफजल को बेनेफिट ऑफ डाउट की बात कही थी- मोदी
- 26-11 हमले में पकड़ाया पाकिस्तानी है दुनिया जानती थी, लेकिन कांग्रेस भगवा आतंक सिद्ध करने में जुटी थी- मोदी
- कांग्रेस दुनिया को हिंदू आतंकवाद की थ्योरी बेचने में लगी थी- मोदी
- कांग्रेस के एक नेता ने अमेरिका के बड़े राजनयिक को यहां तक कहा कि लश्कर ए तैयबा से ज्यादा बड़ा खतरा हिंदू ग्रुप्स हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- हमारी सरकार अगर आतंकवाद को रोक सकती है तो कांग्रेस की क्या मजबूरी होती है- मोदी
- इसका कारण इनकी तुष्टिकरण की सियासत है- मोदी
- बाटला हाउस कांड में कांग्रेस के एक बड़े नेता की आंखों में आंसू थे- मोदी
- वोट मांगने के लिए इस बात को कोने-कोने में पहुंचाया गया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- नेहरू जी की गलती को बाद की कांग्रेस सरकारों ने सुधारा तक नहीं- मोदी
- अब भारत ने पुरानी गलती को सुधारा है, ठोस फैसला किया है- मोदी
- भारत ने नेहरू जी द्वारा की गई बहुत गलत सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया है- मोदी
- भारत ने तय कर दिया है, खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- सिंधु जल समझौते में भारत इन बाधों की डिसिल्टिंग नहीं कर सकता- मोदी
- निरंजनदा गुलाटी की एक किताब में लिखा है, फरवरी 1961 में नेहरू ने कहा था यह समझौता समस्या समाधान करेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- आज के लोग जब सुनते, देखते हैं तो वे सोचते हैं ऐसे भी लोग देश में थे- मोदी
- भारत की नदी, भारत का पानी, पाकिस्तान 80 फीसद पानी का हकदार- मोदी
- इतना बड़ा भारत उसे सिर्फ 20 फीसद पानी, ये कौन सी डिप्लोमेसी थी- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- सिंधू, झेलम नदियों पर विवाद के लिए पंचायत वर्ल्ड बैंक को दे दी- मोदी
- नदी हमारी, पानी हमारा, फैसला वर्ल्ड बैंक करता- मोदी
- सिंधु जल समझौता भारत के साथ किया गया सबसे बड़ा धोखा था- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- भारत के हितों को गिरबी रखना कांग्रेस की पुरानी आदत है- मोदी
- इसका सबसे बड़ा उदाहरण सिंधु जल समझौता है- मोदी
- यह समझौता नेहरू जी ने किया था, मामला जुड़ा था भारत से निकली नदियों का- मोदी
- वे हजारों साल से भारत की सांस्कृतिक विरासत रही हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- 1962-63 में कांग्रेस नेताओं ने लाइन ऑफ पीस के नाम पर देश के अहम इलाके छोड़ने का प्रस्ताव दिया था- मोदी
- 1966 में भी रण कच्छ को छोड़ने की बात की गई थी- मोदी
- हाजी पीर पाक को वापस कर दिया, जिसे सेना ने मेहनत करके जीता था- मोदी
- 1971 में पाकिस्तान के 93 हजार फौजी हमारे बंदी थे, हजारों वर्ग किलमीटर एरिया वापस कर दिया- मोदी
- उस समय अगर थोड़ी सी भी समझ होती तो पीओके वापस लेने का फैसला हो सकता था- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- कांग्रेस के पास राष्ट्रीय सुरक्षा का विजन पहले भी नहीं था और आज तो सवाल ही नहीं उठता- मोदी
- पीओके वापस लेने का सवाल करते हैं, वे यह सवाल मुझ से ही कर सकते हैं- मोदी
- लेकिन जवाब देना होगा, किसकी सरकार ने पीओके पर कब्जे का मौका दिया था- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- सीडीएस का हमने ऐलान किया, यह बहुत बड़ा रिफॉर्म था, इस व्यवस्था को सभी सेनाओं ने दिल से स्वीकारा- मोदी
- इंटीग्रेशन और ज्वाइंटनेस ने हमारी ताकत को कई गुना बढ़ा दिया है- मोदी
- सरकार की सुरक्षा उत्पाद कंपनियों में भी हमने रिफॉर्म किए हैं- मोदी
- यहां सिवाए आग लगवाने, विरोध के कुछ नहीं होता था, वे अब प्रॉडक्टिव बन गए हैं- मोदी
- हमने रक्षा क्षेत्र में निजी रास्तों को भी खोला है, छोटे-छोटे शहरों के बच्चे भी स्टार्टप से जुड़ रहे हैं-मोदी
- 30-35 की उम्र के युवा ड्रोंस बनाने में जुटे हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- इस ऑपरेशन में बीते एक दशक में मेक इन इंडिया हथियारों का निर्णायक रोल है- मोदी
- सुधार की श्रृंखला की गई है, सेना में जो सुधार हुए हैं, वह आजादी के बाद पहली बार हुए हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- कांग्रेस के नए सदस्य कहते हैं ऑपरेशन सिंदूर एक तमाशा था- मोदी
- महादेव ऑपरेशन पर भी हंसकर पूछते हैं, यह कल ही क्यों हुआ- मोदी
- क्या कोई ऑपरेशन के लिए कोई सावन महीने का सोमवार ढूंढा गया था- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को तिनके की तरह बिखरा दिया था- मोदी
- आज पूरा देश गर्व से भर जाएगा, मैं कुछ आंकड़े बताता हूं- मोदी
- 9 मई को पाकिस्तान ने करीब एक हजार मिसाइल और ड्रोंस से बहुत बड़ा हमला करने की कोशिश की थी- मोदी
- यह कहीं भी गिरती तो भयंकर तबाही मच जाती- मोदी
- लेकिन भारत ने इन्हें आसमान में भी चूर-चूर कर दिया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे दी है- मोदी
- पहलगाम के आतंकी पाकिस्तान के थे इसका सुबूत भी चाहिए था कांग्रेस को- मोदी
- यही सब मांगें पाकिस्तान भी कर रहा है- मोदी
- आज जब सुबूतों की कोई कमी नहीं है, तब भी इन्हें कुछ नहीं दिखता- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- करगिल विजय दिवस कांग्रेस ने आज तक नहीं अपनाया- मोदी
- डोकलाम में हम सैन्य शौर्य दिखा रहे थे, तब कांग्रेस के नेता किससे ब्रीफिंग लेते थे, सब जानते हैं- मोदी
- पाकिस्तान के सारे बयान और हमारे विरोधियों के बयान फुल स्टॉप, कॉमा के साथ एक हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- आतंकवादी रो रहे हैं, उनके आका रो रहे हैं, उन्हें रोता देख यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं- मोदी
- ऑपरेशन सिंदूर के पहले चला क्यों नहीं रहे, चला दिया तो कह रहे हैं रोक क्यों दिया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- पहलगाम हमले के बाद हमारा बीएसएफ का जवान पाकिस्तान के हाथ में गया- मोदी
- फिर इन्हें लगा अब मोदी की फजीहत करेंगे, इकोसिस्टम ने कई कहानियां शुरू कर दी- मोदी
- वह जवान भी आन-बान-शान के साथ वापस आ गया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो कांग्रेस ने सेना से सुबूत मांगे थे- मोदी
- बालाकोट में एयरस्ट्राइक की तब भी कांग्रेस ने सेना से फोटो मांगे- मोदी
- पाकिस्तान भी यही पूछ रहा था, ये भी यही पूछ रहे थे- मोदी
- पायलट अभिनंदन पकड़े गए तो पाकिस्तान का खुश होना स्वाभाविक था, लेकिन यहां भी कुछ लोग कह रहे थे मोदी फंसा- मोदी
- कह रहे थे, मोदी लाकर दिखाए, लेकिन देश ने देखा, डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- भारत आत्मनिर्भर बन रहा है, लेकिन कांग्रेस पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है-मोदी
- कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने कई बार फोन किए, मैं उठा नहीं पाया- मोदी
- मैं एक मीटिंग में था, फिर मैंने कॉलबैक किया- मोदी
- वाइस प्रेसीडेंट ने कहा, पाकिस्तान जंग रुकवाना चाहता है- मोदी
- मैं कहा, अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम जवाब उससे बड़ा देंगे- मोदी
- मैंने आगे कहा था, हम गोली का जवाब गोले से देंगे- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- पाकिस्तान ने मार खाकर स्वयं के डीजीएमओ को गुहार लगाई, प्लीज हमला रोक दो- मोदी
- भारत 7 मई की सुबह ही कह चुका था, हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया- मोदी
- भारत के ऑपरेशन को रोकने के लिए दुनिया के किसी भी नेता ने नहीं कहा- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनटों में बता दिया, हमारा लक्ष्य जो था वह पूरा हुआ- मोदी
- पाकिस्तान में समझदारी होती तो आतंकियों के साथ खुलेआम खड़ा नहीं होता- मोदी
-
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- लेकिन इनका छिछोरापन देश के सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रहा था- मोदी
- इन्हें न भारत के सामर्थ पर न भारत की सेना पर भरोसा है- मोदी
- इसलिए ये लोग लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- दुनिया के देशों का समर्थन मिला, दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन कांग्रेस का नहीं- मोदी
- 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद 3-4 दिन में ही ये उछल रहे थे- मोदी
- कह रहे थे कहां गई 56 इंच की छाती, कहां खो गए मोदी, मोदी फेल हो गया, क्या मजा ले रहे थे- मोदी
- इन्हें लग रहा था बाजी मार ली, इनको पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी राजनीति तलाश रहे थे- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- दुनिया के किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं- मोदी
- संयुक्त राष्ट्र के 193 देश में से सिर्फ 3 देश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पक्ष में थे- मोदी
- क्वाड, ब्रिक्स या कोई भी हो, सभी ने भारत का समर्थन किया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने तीन सूत्र तय किए हैं- मोदी
- पहला, अगर भारत पर हमला हुआ तो हम जवाब देकर रहेंगे, हर शर्त हमारी होगी- मोदी
- दूसरा, कोई भी न्यूक्लीयर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा- मोदी
- तीसरा, हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- पहले आतंकी हमले के बाद आका आराम करते थे- मोदी
- अब हमले के बाद मास्टर माइंड को नींद नहीं आती- मोदी
- ये न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है- मोदी
- दुनिया ने देखा, हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है- मोदी
- सिंदूर से लेकर सिंधू तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की है- मोदी
- ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया, अब हर हमले की पाकिस्तान को कीमत चुकानी होगी- मोदी
Today Live Breaking News and Updates 29th July 2025: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई चर्चा का जवाब देते हुए इसे देश की सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवादियों की एक बड़ी साजिश को न केवल नाकाम किया, बल्कि उन्हें ऐसा जवाब दिया है जो उनकी कल्पना से भी परे है।प्रधानमंत्री ने सदन को संबोधित करते हुए कहा की मैंने पहले ही कहा था कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे और सार्वजनिक रूप से यह भी कहा था कि उनके आकाओं को भी सजा मिलेगी।
नई दिल्ली:संसद में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में चर्चा के दौरान हमले को क्रूर और निंदनीय करार दिया और सरकार को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। राहुल गांधी ने कहा की जो हुआ वह गलत हुआ। पूरे देश ने इस हमले की निंदा की है। हम चट्टान की तरह अपनी चुनी हुई सरकार के साथ खड़े हैं। उन्होंने बताया कि हमले के बाद वे जम्मू के नरवाल क्षेत्र में शहीद सैनिक के घर गए, जिनका बेटा भारतीय नौसेना में तैनात था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और कश्मीर में भी उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “…ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवादियों को भेजने वालों को मार गिराया और ऑपरेशन महादेव ने हमला करने वालों को मार गिराया… मुझे लगा था कि यह खबर सुनकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, ‘मगर स्याही पड़ गई इनके चेहरे पर’… यह कैसी राजनीति है?…”
लोकसभा की कार्यवाही शुरू || LIVE
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस जारी, गृहमंत्री अमित शाह ने रखा सरकार का पक्ष#OperationSindoor #AmitShah #LokSabha #parliamentsession2025
— IBC24 News (@IBC24News) July 29, 2025
Today Live Breaking News and Updates 29th July 2025: नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र जारी है। हंगामा, कार्यवाही का बहिष्कार और नारेबाजी के बीच इन दिनों संसद में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिन्दूर पर गंभीर चर्चा जारी है। विपक्षी दलों के सवालों का जवाब केंद्रीय मंत्री दे रहे है। कल राजनाथ सिंह ने सत्ता पक्ष की तरफ से मोर्चा संभाला था तो आज यह कमान अमित शाह सरकार का पक्ष रख रहे हैं।
Today Live Breaking News and Updates 29th July 2025: देवघर: झारखंड के देवघर में मंगलवार सुबह एक बड़ा और हादसा हुआ है। यहां कांवड़ियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई है। इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई कांवड़िए घायल बताए जा रहे हैं।
#UPDATE | भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई…” https://t.co/KinhhAKIQv pic.twitter.com/DRC9BRuZDt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
Today Live Breaking News and Updates 29th July 2025: चर्चा के दूसरे दिन सदन में अमित शाह विपक्षी सवालों का जवाब देंगे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह का सम्बोधन दोपहर 12 बजे शुरू होगा तो वही आज उच्च सदन यानी राजयसभा में इस पर चर्चा होगी। कांग्रेस को चर्चा के लिए लगभग 2 घंटे का समय दिया गया है। राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इस चर्चा में शामिल होंगे जबकि विपक्ष की ओर से विपक्ष के नेता कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बहस की शुरुआत करेंगे। इसी तरह पूरे चर्चा का अंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
गुना ब्रेकिंग
गुना में लगातार मूसलाधार बारिश का कहर
शहर में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर रखे वाहन डूबे
पानी के तेज बहाव में दुकानों का सामान बह गया
गली मोहोल्लों की सड़कें बन गई तालाब
घरों में घुस गया बारिश का पानी
जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में भर गया बारिश का पानी
म्याना के बिजली सब स्टेशन में भर गया बारिश का पानी
फतेहगढ़ राजस्थान रोड की पुलिया पानी में बह गई
कलोरा डैम कुछ हिस्सा बारिश के कारण हुआ डैमेज
जिले की सिंधु व पार्वती नदी दोनों ही उफ़ान पर
पुरानी छावनी मुक्ति धाम मार्ग पर 6 फीट से अधिक पानी
विकास नगर रपटे से लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचा
सिंह टॉवर बड़े पुल के पास महाकाली मंदिर पानी में डूबा
नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी रोड की सड़क बारिश के पानी से लवालव
2 दिन और मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान
प्रशासन ने सतर्क रहने की दी हिदायत
हेल्पलाइन नंबर 07542 250415 किया जारी
शुक्ला कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, राशिद कॉलोनी, नानाखेड़ी, नदी मोहल्ला, हनुमंत मंदिर रोड पर जल भराव की स्थिति
बिलासपुर-
सड़कों पर गौवंशों के मौत के बाद प्रशासन एक्शन पर
जिले में धारा 163 तत्काल प्रभावशील
हादसे के लिए मवेशी मालिक होंगे जिम्मेदार
पशुओं को खुला छोड़ने पर पशु मालिकों को होगी सजा और जुर्माना
कलेक्टर के निर्देश पर सभी SDM ने जारी किए आदेश
सतना-
चित्रकूट के पूर्व कांग्रेस MLA नीलांशु चतुर्वेदी के घर में चली गोली
युवती ने खुद को गोली मारकर की सुसाइड
लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली
पूर्व MLA के घर में साफ-सफाई का काम करती थी
20 सालों से मां-बेटी कर रही थी काम
मां के डाटने से नाराज थी युवती
चित्रकूट पुलिस जांच में जुटी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- 2001 में संसद हमले पर कांग्रेस के एक बड़े नेता ने अफजल को बेनेफिट ऑफ डाउट की बात कही थी- मोदी
- 26-11 हमले में पकड़ाया पाकिस्तानी है दुनिया जानती थी, लेकिन कांग्रेस भगवा आतंक सिद्ध करने में जुटी थी- मोदी
- कांग्रेस दुनिया को हिंदू आतंकवाद की थ्योरी बेचने में लगी थी- मोदी
- कांग्रेस के एक नेता ने अमेरिका के बड़े राजनयिक को यहां तक कहा कि लश्कर ए तैयबा से ज्यादा बड़ा खतरा हिंदू ग्रुप्स हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- हमारी सरकार अगर आतंकवाद को रोक सकती है तो कांग्रेस की क्या मजबूरी होती है- मोदी
- इसका कारण इनकी तुष्टिकरण की सियासत है- मोदी
- बाटला हाउस कांड में कांग्रेस के एक बड़े नेता की आंखों में आंसू थे- मोदी
- वोट मांगने के लिए इस बात को कोने-कोने में पहुंचाया गया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- नेहरू जी की गलती को बाद की कांग्रेस सरकारों ने सुधारा तक नहीं- मोदी
- अब भारत ने पुरानी गलती को सुधारा है, ठोस फैसला किया है- मोदी
- भारत ने नेहरू जी द्वारा की गई बहुत गलत सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया है- मोदी
- भारत ने तय कर दिया है, खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- सिंधु जल समझौते में भारत इन बाधों की डिसिल्टिंग नहीं कर सकता- मोदी
- निरंजनदा गुलाटी की एक किताब में लिखा है, फरवरी 1961 में नेहरू ने कहा था यह समझौता समस्या समाधान करेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- आज के लोग जब सुनते, देखते हैं तो वे सोचते हैं ऐसे भी लोग देश में थे- मोदी
- भारत की नदी, भारत का पानी, पाकिस्तान 80 फीसद पानी का हकदार- मोदी
- इतना बड़ा भारत उसे सिर्फ 20 फीसद पानी, ये कौन सी डिप्लोमेसी थी- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- सिंधू, झेलम नदियों पर विवाद के लिए पंचायत वर्ल्ड बैंक को दे दी- मोदी
- नदी हमारी, पानी हमारा, फैसला वर्ल्ड बैंक करता- मोदी
- सिंधु जल समझौता भारत के साथ किया गया सबसे बड़ा धोखा था- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- भारत के हितों को गिरबी रखना कांग्रेस की पुरानी आदत है- मोदी
- इसका सबसे बड़ा उदाहरण सिंधु जल समझौता है- मोदी
- यह समझौता नेहरू जी ने किया था, मामला जुड़ा था भारत से निकली नदियों का- मोदी
- वे हजारों साल से भारत की सांस्कृतिक विरासत रही हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- 1962-63 में कांग्रेस नेताओं ने लाइन ऑफ पीस के नाम पर देश के अहम इलाके छोड़ने का प्रस्ताव दिया था- मोदी
- 1966 में भी रण कच्छ को छोड़ने की बात की गई थी- मोदी
- हाजी पीर पाक को वापस कर दिया, जिसे सेना ने मेहनत करके जीता था- मोदी
- 1971 में पाकिस्तान के 93 हजार फौजी हमारे बंदी थे, हजारों वर्ग किलमीटर एरिया वापस कर दिया- मोदी
- उस समय अगर थोड़ी सी भी समझ होती तो पीओके वापस लेने का फैसला हो सकता था- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- कांग्रेस के पास राष्ट्रीय सुरक्षा का विजन पहले भी नहीं था और आज तो सवाल ही नहीं उठता- मोदी
- पीओके वापस लेने का सवाल करते हैं, वे यह सवाल मुझ से ही कर सकते हैं- मोदी
- लेकिन जवाब देना होगा, किसकी सरकार ने पीओके पर कब्जे का मौका दिया था- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- सीडीएस का हमने ऐलान किया, यह बहुत बड़ा रिफॉर्म था, इस व्यवस्था को सभी सेनाओं ने दिल से स्वीकारा- मोदी
- इंटीग्रेशन और ज्वाइंटनेस ने हमारी ताकत को कई गुना बढ़ा दिया है- मोदी
- सरकार की सुरक्षा उत्पाद कंपनियों में भी हमने रिफॉर्म किए हैं- मोदी
- यहां सिवाए आग लगवाने, विरोध के कुछ नहीं होता था, वे अब प्रॉडक्टिव बन गए हैं- मोदी
- हमने रक्षा क्षेत्र में निजी रास्तों को भी खोला है, छोटे-छोटे शहरों के बच्चे भी स्टार्टप से जुड़ रहे हैं-मोदी
- 30-35 की उम्र के युवा ड्रोंस बनाने में जुटे हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- इस ऑपरेशन में बीते एक दशक में मेक इन इंडिया हथियारों का निर्णायक रोल है- मोदी
- सुधार की श्रृंखला की गई है, सेना में जो सुधार हुए हैं, वह आजादी के बाद पहली बार हुए हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- कांग्रेस के नए सदस्य कहते हैं ऑपरेशन सिंदूर एक तमाशा था- मोदी
- महादेव ऑपरेशन पर भी हंसकर पूछते हैं, यह कल ही क्यों हुआ- मोदी
- क्या कोई ऑपरेशन के लिए कोई सावन महीने का सोमवार ढूंढा गया था- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को तिनके की तरह बिखरा दिया था- मोदी
- आज पूरा देश गर्व से भर जाएगा, मैं कुछ आंकड़े बताता हूं- मोदी
- 9 मई को पाकिस्तान ने करीब एक हजार मिसाइल और ड्रोंस से बहुत बड़ा हमला करने की कोशिश की थी- मोदी
- यह कहीं भी गिरती तो भयंकर तबाही मच जाती- मोदी
- लेकिन भारत ने इन्हें आसमान में भी चूर-चूर कर दिया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे दी है- मोदी
- पहलगाम के आतंकी पाकिस्तान के थे इसका सुबूत भी चाहिए था कांग्रेस को- मोदी
- यही सब मांगें पाकिस्तान भी कर रहा है- मोदी
- आज जब सुबूतों की कोई कमी नहीं है, तब भी इन्हें कुछ नहीं दिखता- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- करगिल विजय दिवस कांग्रेस ने आज तक नहीं अपनाया- मोदी
- डोकलाम में हम सैन्य शौर्य दिखा रहे थे, तब कांग्रेस के नेता किससे ब्रीफिंग लेते थे, सब जानते हैं- मोदी
- पाकिस्तान के सारे बयान और हमारे विरोधियों के बयान फुल स्टॉप, कॉमा के साथ एक हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- आतंकवादी रो रहे हैं, उनके आका रो रहे हैं, उन्हें रोता देख यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं- मोदी
- ऑपरेशन सिंदूर के पहले चला क्यों नहीं रहे, चला दिया तो कह रहे हैं रोक क्यों दिया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- पहलगाम हमले के बाद हमारा बीएसएफ का जवान पाकिस्तान के हाथ में गया- मोदी
- फिर इन्हें लगा अब मोदी की फजीहत करेंगे, इकोसिस्टम ने कई कहानियां शुरू कर दी- मोदी
- वह जवान भी आन-बान-शान के साथ वापस आ गया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो कांग्रेस ने सेना से सुबूत मांगे थे- मोदी
- बालाकोट में एयरस्ट्राइक की तब भी कांग्रेस ने सेना से फोटो मांगे- मोदी
- पाकिस्तान भी यही पूछ रहा था, ये भी यही पूछ रहे थे- मोदी
- पायलट अभिनंदन पकड़े गए तो पाकिस्तान का खुश होना स्वाभाविक था, लेकिन यहां भी कुछ लोग कह रहे थे मोदी फंसा- मोदी
- कह रहे थे, मोदी लाकर दिखाए, लेकिन देश ने देखा, डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- भारत आत्मनिर्भर बन रहा है, लेकिन कांग्रेस पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है-मोदी
- कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने कई बार फोन किए, मैं उठा नहीं पाया- मोदी
- मैं एक मीटिंग में था, फिर मैंने कॉलबैक किया- मोदी
- वाइस प्रेसीडेंट ने कहा, पाकिस्तान जंग रुकवाना चाहता है- मोदी
- मैं कहा, अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम जवाब उससे बड़ा देंगे- मोदी
- मैंने आगे कहा था, हम गोली का जवाब गोले से देंगे- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- पाकिस्तान ने मार खाकर स्वयं के डीजीएमओ को गुहार लगाई, प्लीज हमला रोक दो- मोदी
- भारत 7 मई की सुबह ही कह चुका था, हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया- मोदी
- भारत के ऑपरेशन को रोकने के लिए दुनिया के किसी भी नेता ने नहीं कहा- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनटों में बता दिया, हमारा लक्ष्य जो था वह पूरा हुआ- मोदी
- पाकिस्तान में समझदारी होती तो आतंकियों के साथ खुलेआम खड़ा नहीं होता- मोदी
-
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- लेकिन इनका छिछोरापन देश के सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रहा था- मोदी
- इन्हें न भारत के सामर्थ पर न भारत की सेना पर भरोसा है- मोदी
- इसलिए ये लोग लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- दुनिया के देशों का समर्थन मिला, दुनिया का समर्थन मिला, लेकिन कांग्रेस का नहीं- मोदी
- 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद 3-4 दिन में ही ये उछल रहे थे- मोदी
- कह रहे थे कहां गई 56 इंच की छाती, कहां खो गए मोदी, मोदी फेल हो गया, क्या मजा ले रहे थे- मोदी
- इन्हें लग रहा था बाजी मार ली, इनको पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी राजनीति तलाश रहे थे- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- दुनिया के किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं- मोदी
- संयुक्त राष्ट्र के 193 देश में से सिर्फ 3 देश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पक्ष में थे- मोदी
- क्वाड, ब्रिक्स या कोई भी हो, सभी ने भारत का समर्थन किया- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने तीन सूत्र तय किए हैं- मोदी
- पहला, अगर भारत पर हमला हुआ तो हम जवाब देकर रहेंगे, हर शर्त हमारी होगी- मोदी
- दूसरा, कोई भी न्यूक्लीयर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा- मोदी
- तीसरा, हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे- मोदी
ब्रेकिंग लोकसभा_मोदी अपडेट
- पहले आतंकी हमले के बाद आका आराम करते थे- मोदी
- अब हमले के बाद मास्टर माइंड को नींद नहीं आती- मोदी
- ये न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है- मोदी
- दुनिया ने देखा, हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है- मोदी
- सिंदूर से लेकर सिंधू तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की है- मोदी
- ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया, अब हर हमले की पाकिस्तान को कीमत चुकानी होगी- मोदी