‘वो गंदा खून नहीं…मेरा बेटा है’ शादी के जोड़े में स्टेज पर ही चीख-चीखकर रोने लगी दुल्हन, जानिए क्या है माजरा
शादी के जोड़े में स्टेज पर ही चीख-चीखकर रोने लगी दुल्हन! Bride cries out loud on stage, says He is not someone else's, but my own blood
नई दिल्ली: Bride cries out loud on stage शादी वाले दिन न सिर्फ दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom) बल्कि उनके घरवाले भी अजीबोगरीब काम करके लाइमलाइट में छाए रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन के बीच झगड़ा होते दिखाई देता है। आए दिन हम सोशल मीडिया पर जीजा और साली के बीच नोंक-झोंक और मस्ती-मजाक वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन स्टेज पर ही खड़ी होकर चिल्ला-चिल्लाकर रो रही है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Bride cries out loud on stage वायरल वीडियो में शादी के जोड़े में खड़ी दुल्हन स्टेज पर ही रोने लगती है और चीख-चीखकर रोने लगती है। साथ ही वायरल वीडियो में दुल्हन यह कहते हुए नजर आ रही है कि वो गंदा खून नहीं है, वो मेरा बच्चा है। मेरा बेटा है। प्लीज उसे गंदा खून बोलना बंद करो। इस वीडियो में themayankshow ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
View this post on Instagram

Facebook



