सुहागरात से पहले दुल्हन संग दूल्हे के रिश्तेदार ने कर दी ऐसी हरकत, थाने पहुंची नई-नवेली बहू
यूपी के अमरोहा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी हैरान हैं। रिश्ता तय होने के बाद लड़की ने जो ख्वाब देखे थे सब धरे के धरे रह गए। न तो यहां उसका ससुराल वालों ने साथ दिया था और न ही उसके पति ने। यहां नई-नवेली दुल्हन के साथ जो हुआ, Before the honeymoon, the relative of the groom did such an act with the bride, the new daughter-in-law reached the police station
Bride gets angry at the groom
अमरोहा। new bride in police station: यूपी के अमरोहा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी हैरान हैं। रिश्ता तय होने के बाद लड़की ने जो ख्वाब देखे थे सब धरे के धरे रह गए। न तो यहां उसका ससुराल वालों ने साथ दिया था और न ही उसके पति ने। यहां नई-नवेली दुल्हन के साथ जो हुआ, उस बारे में उसने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा था। लड़की को मजबूरन सुहागरात से पहले ही सीधे थाने जाना पड़ गया।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
दरअसल, दूल्हन के ससुराल पहुंचते ही दूल्हे के एक रिश्तेदार ने उससे छेड़खानी कर दी। यह देखकर दुल्हन आब बबूला हो गई। दुल्हन ने जब इसका विरोध किया तो उल्टा उसके साथ ही मारपीट शुरू कर दी गई। इतना ही नहीं ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर दिया और भूखा-प्यासा भी रखा। अगले दिन लड़की के घर वाले पहुंचे तो बेटी को लेकर सीधे थाने पहुंच गए। लड़की और उसके घर वालों ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें: डेटिंग ऐप पर जिस शख्स से मिली महिला, वह निकला बहन का पति
बता दें कि यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के निवासी एक किसान की बेटी की रविवार को बारात आई थी। निकाह के बाद शाम में दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंची। नव विवाहिता का आरोप है कि ससुराल में कदम रखने से पहले पति के एक रिश्तेदार ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसकी पत्नी ने झूठा आरोप लगाने की बात कहकर उसके साथ मारपीट की। कमरे में बंद कर बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी।
ये भी पढ़ें:फेमस पॉप-स्टार ने शेयर की न्यूड फोटो, मंगेतर के जन्मदिन पर beach में कपड़े उतारकर कराया फोटोशूट
रात में उसे खाना भी नहीं दिया गया। अगले दिन मायके वाले पहुंचे तो नव विवाहिता उनके साथ घर आ गई। यहां से वह सीधे कोतवाली पहुंची और पुलिस को पूरा किस्सा सुनाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, सुलह समझौते के लिए दोनों पक्षों में पंचायत भी जुटी हुई है।

Facebook



