शादी के दौरान हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत, छोटी बहन से हुई दूल्हे की शादी फिर एकसाथ उठी अर्थी और डोली

शादी के दौरान हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत, छोटी बहन से हुई दूल्हे की शादी फिर एकसाथ उठी अर्थी और डोली

Overloaded jeep overturns due to tire burst, bride to be killed, 10 injured

Modified Date: February 25, 2023 / 04:13 pm IST
Published Date: February 25, 2023 4:13 pm IST

Bride died before marriage: खुशी के मौके पर कभी-कभी ऐसे वाकये हो जाते हैं जो अचरज में डाल देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ गुजरात के भावनगर में. पूरा पर‍िवार शादी में मशगूल था. नाच गाना चल रहा था. घर पर रिश्तेदारों की लाइन लगी थी. हर ओर जश्न और खुशी का माहौल था. इसी बीच अचानक आनंद फीका पड़ गया. पता चला कि दुल्‍हन छत से गिर गई है. उसे अस्‍पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.

अडानी को फिर लगा झटका, अमीरों की लिस्ट से अब टॉप 30 से भी हुए बाहर, 81 अरब तक घट गई नेटवर्थ

Bride died before marriage: दरअसल, भावनगर के राणाभाई बुटावई अलगोटार के बेटे विशाल की शादी जिनाभाई राठौर की बेटी हेतल से तय हुई थी. सब लोग खुशी खुशी तैयारियों में जुटे थे. भगवानेश्वर मंदिर के सामने शादी समारोह का आयोजन किया गया था. घर में मेहमानों और रिश्तेदारों का आना-जाना लगा था. लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

 ⁠

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur : अधिवेशन के बहाने साव ने कांग्रेस को याद दिलाए जनघोषणा पत्र के वादें, पूछा ‘कब होगी प्रदेश में शराबबंदी?

Bride died before marriage: शादी से पहले हेतल का सिर घूमने लगा. वह छत पर पहुंची ताक‍ि खुली हवा में सांस ले सके लेकिन बेहोश होकर छत से नीचे गिर पड़ी. इसके बाद शादी वाले घर में हंगामा मच गया. घर के लोग भागकर अस्‍पताल ले गए. पर डॉक्‍टरों ने हाथ खड़े कर दिए. साफ कह दिया कि हेतल की तो कुछ देर पहले ही मौत हो चुकी है. डॉक्‍टरों ने बताया कि हेतल को हार्टअटैक आया था जिसकी वजह से उसे बचाया नहीं जा सका.

क्या सोनिया गांधी ने संन्यास की घोषणा कर दी है? पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताई पूरी हकीकत

Bride died before marriage: दोनों पर‍िवारों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. तभी मालधारी समुदाय ने एक प्रेरक निर्णय लिया. दोनों पर‍िवारों को समझाया और दुल्‍हन की छोटी बहन से शादी कराने की बात कही ताकि जान मांडवे से वापस न जाए. थोड़ी सी नानुकुर के बाद आख‍िरकार दोनों पर‍िवार इस फैसले पर राजी हो गए.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown