टूट गए दूल्हे के सारे अरमान, सुहागरात के दिन ही हो गई दुल्हन की मौत, मातम में बदली खुशियां

Bride Diटूट गए दूल्हे के सारे अरमान, सुहागरात के दिन ही हो गई दुल्हन की मौत, Bride Dies on Suhagrat, Groom and other Family Members Shocked

  •  
  • Publish Date - May 8, 2023 / 10:16 PM IST,
    Updated On - May 8, 2023 / 10:16 PM IST

The bride went missing a day before the wedding, came out of the marriage palace on the pretext of parlor

गोरखपुरः Bride Dies on Suhagrat घर में बेटे की शादी को लेकर हरकोई खुश था। लेकिन शादी के चंद मिनटों बाद एक ऐसी खबर आई कि परिवार में मातम छा गया। दरअसल, शादी के एक दिन बाद ही दुल्हन की मौत हो गई। हालांकि, मौत से पहले ही परिजन उसे मृत समझ कर क्रियाकर्म में लग गए थे। इस मामले को लेकर अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Read More : क्यों फड़कने लगती हैं हमारी आंखें, वैज्ञानिक कारण और धार्मिक मान्यताएं जानकर चौंक जाएंगे आप 

Bride Dies on Suhagrat दरअसल, सहजनवां थाना क्षेत्र के पनिका गांव निवासी हरिश्चंद्र के बेटे की शादी शुक्रवार को दिव्या से हुई। दूसरे दिन शनिवार को दुल्हन को लेकर घर आए। रविवार अचानक दिव्या की तबीयत खराब हो गई। वह बेहोश हो गई। परिजन उसे मृत मानकर उसके मायके सूचना देकर आगे क्रिया क्रम में लग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिव्या के शरीर में कुछ हरकत देखकर उसे अस्पताल भेजवाया। परिजन अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि रात करीब नौ बजे उसकी मौत हो गई है।

Read More : पाकिस्तान में नहीं होगा एशिया कप, एशियाई क्रिकेट परिषद ने दिया झटका… 

दुल्हन के मौत के बाद खुशियों वाले घर में मातम फैल गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया तहरीर मिलने पर विधिक करवाई की जाएगी।