पति के साथ गोवा घूमने आई महिला का समुद्र किनारे रेप, हवालात पहुंचा आरोपी
पति के साथ गोवा घूमने आई महिला का समुद्र किनारे रेप, हवालात पहुंचा आरोपी! British woman raped at Arambol Beach in Goa, accused arrested
scavenger raped woman in hospital
पणजी: Goa rape news in Hindi गोवा पुलिस ने सोमवार को उत्तरी गोवा में आरामबोल समुद्र तट के पास प्रसिद्ध ‘स्वीट लेक’ में ब्रिटिश महिला से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
raped at Arambol Beach एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासी आरोपी जोएल विंसेंट डिसूजा ने दो जून को समुद्र तट पर आराम कर रही मध्यम आयु वर्ग की ब्रिटिश महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
Read More: आधार कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये 7 तरीकें, UIDAI ने जारी की डिटेल्स
अपने पति के साथ गोवा घूमने आयीं पीड़िता ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।’’

Facebook



