बीआरओ अधिकारियों ने कोविड-19 पर जागरुकता पैदा करने के लिए लद्दाख में साइकिल से की 900 किमी यात्रा

बीआरओ अधिकारियों ने कोविड-19 पर जागरुकता पैदा करने के लिए लद्दाख में साइकिल से की 900 किमी यात्रा

बीआरओ अधिकारियों ने कोविड-19 पर जागरुकता पैदा करने के लिए लद्दाख में साइकिल से की 900 किमी यात्रा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: May 10, 2021 5:28 am IST

लेह, 10 मई (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों को लेकर जागरुकता पैदा करने के लिए लद्दाख में आठ दिन में साइकिल से कई यात्राएं करके 900 किलोमीटर की दूरी तय की।

यह समारोह ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत और बीआरओ के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया।

बीआरओ अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन रोमांच, खेल की भावना और भाईचारे की भावना पैदा करते हैं और स्थानीय लोगों से जुड़ने का मौका देते हैं।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के सदस्यों हिमांक और विनायक ने 30 अप्रैल से सात मई तक लद्दाख में साइकिल से यात्राएं कीं और आठ दिन में 900 किलोमीटर की दूरी तय की।

एक अधिकारी ने बताया कि बीआरओ अधिकारियों ने ऊंचे दर्रों, बर्फ से ढके पर्वतों, लद्दाख के कस्बों और दूरस्थ रिहाइशी इलाकों में यात्रा की तथा कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों और सड़क सुरक्षा उपायों को लेकर जागरुकता फैलाई।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में