Brother Marries his Own Sister
नर्मदापुरमः Brother Marries his Own Sister मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही बहन से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम-प्रंसग चल रहा था। प्यार परवान चढ़ने के बाद दोनों घर से भाग गए। परिजनों ने इसकी जानकारी को पुलिस को दी तो तलाश में पता लगा कि रिश्ते में भाई बहन युवक युवती ने शादी कर ली हैं ।
Read more : मंकीपॉक्स ने बढ़ाई टेंशन, प्रदेश में मिले संदिग्ध मरीजों की सामने आई रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
Brother Marries his Own Sister पुलिस के मुताबिक 21 वर्षीय छात्रा 21 जुलाई को घर से परिजनों को पेपर देने का बोलकर निकली थी। इसके बाद वापस घर नही पहुंची। परिजनों ने मित्रो ओर सहेलियों से जानकारी ली। कुछ समझ नही आया तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को। वही जांच अधिकारी ने बताया कि युवक युवती पहले मुंबई गए। वंहा घूमने के बाद में महेर पहुंचे। इसके बाद जबलपुर में मामा के घर पहुंचे। मामा से परिजनों को जब दोनों की शादी करने की ख़बर लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद नर्मदापुरम पुलिस जबलपुर गई दोनों को नर्मदापुरम लेकर आई दोनों के व्यान लिए छात्रा ने उस युवक के साथ रहने की ही बात कही।
Read more : मानवता हुई शर्मशार.. कंधे पर पत्नी की लाश लेकर भटकता रहा पति, सरकारी अस्पताल नहीं दी स्ट्रेचर और एंबुलेंस
वहीं भाई बहन के आपस मे शादी करने की यह खबर चर्चा का विषय वन गई। लोगो की इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आने लगी। युवक युवती के परिजन भी इस घटना से आहत है।
Read more : कारोबारी की युवती पर बिगड़ी नीयत, प्लाट दिखाने के बहाने ले सूनसान जगह, फिर बंधक बनाकर मिटाई हवस