ओडिशा में 2.40 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त
ओडिशा में 2.40 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर जब्त
बालासोर, 19 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में पुलिस ने 2.40 करोड़ रुपये कीमत की ब्राउन शुगर जब्त कर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को प्रतिबंधित वस्तुओं का व्यापार करने के आरोप में हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और आबकारी कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने जालेश्वर रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार रात को एक होटल में छापा मारा और 2.4 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं समेत तीन लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया।
भाषा स्नेहा शोभना
शोभना

Facebook



