MP BB Patil joins BJP
देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने तय किया है कि हर वृद्धावस्था, विधवा, एवं दिव्यांगों को अब कही जाना पड़ेगा और हर महीने के 5 तारीख को आपके खाते में पेंशन मिल जाएगी। आज 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों (वृद्धावस्था, विधवा, एवं दिव्यांग) को 125 करोड़ रुपए की धनराशि बतौर पेंशन वन-क्लिक के माध्यम से भेजी गई है।"
#WATCH देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने तय किया है कि हर वृद्धावस्था, विधवा, एवं दिव्यांगों को अब कही जाना पड़ेगा और हर महीने के 5 तारीख को आपके खाते में पेंशन मिल जाएगी। आज 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों (वृद्धावस्था, विधवा, एवं… pic.twitter.com/fb6m2P7HCk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
दिल्ली: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज साहित्य कला परिषद द्वारा आयोजित 'वॉइस ऑफ कलर्स' कला प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज साहित्य कला परिषद द्वारा आयोजित 'वॉइस ऑफ कलर्स' कला प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/FQbVptnwLw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
संबलपुर (ओडिशा): केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर रेलवे स्टेशन पर संबलपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH संबलपुर (ओडिशा): केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर रेलवे स्टेशन पर संबलपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/iaduX0XxMM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
ग्वालियर-
अक्षया हत्याकांड की गवाह पर फायरिंग का मामला
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
5 आरोपियों ने रची थी फायरिंग की साजिश
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में जुटी
27 फरवरी को हुई थी फायरिंग की घटना
27 फरवरी को हुई थी फायरिंग की घटना
नई दिल्ली
दिल्ली में यूपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई
यूपी चुनाव समिति संयोजक स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद
सह संयोजक जितिन प्रसाद, मंत्री JPS राठौर रहे मौजूद
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी हुए शामिल
बैठक में लोकसभा चुनाव प्रबंधन को लेकर हुई चर्चा
कैथल, हरियाणा: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा, "किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में अगर कोई गैरकानूनी गतिविधि हुई है तो पुलिस इसकी जांच करेगी... लोकसभा चुनाव पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, "3 मार्च को जननायक जनता पार्टी की कार्यकारिणी बैठक होगी। चौटाला जी जो भी आदेश देंगे उस पर पार्टी कार्यकर्ता काम करेगा...कांग्रेस जो कभी कहती थी कि हम मजबूत हैं और प्रदेश नेतृत्व में उन्हें किसी की जरूरत नहीं, आज वही पार्टी AAP को साथ लेकर चल रही है.."
#WATCH कैथल, हरियाणा: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा, "किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में अगर कोई गैरकानूनी गतिविधि हुई है तो पुलिस इसकी जांच करेगी...
लोकसभा चुनाव पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, "3 मार्च को जननायक जनता पार्टी की कार्यकारिणी… pic.twitter.com/EpIDpsG1Mn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
बेंगलुरु: NIA की एक टीम 'द रामेश्वरम कैफे' पहुंची, जहां आज विस्फोट हुआ था।
#WATCH बेंगलुरु: NIA की एक टीम 'द रामेश्वरम कैफे' पहुंची, जहां आज विस्फोट हुआ था। pic.twitter.com/RK49MTFKu0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ''यह एक प्रोटोकॉल बैठक है और शिष्टाचार मुलाकात थी। तो मैं यहां पर किसी भी राजनीतिक विषय पर चर्चा नहीं करना चाहूंगी क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं थी...''
वाडीनगर, गुजरात: कच्छ की खाड़ी में भारतीय तटरक्षक बल की नई जेटी के उद्घाटन पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा, "कच्छ की खाड़ी कच्चे तेल के लिए एक प्रमुख केंद्र है। इस इलाके से गुजरने वाले जहाजों की सुरक्षा की बहुत आवश्यकता है क्योंकि हमारे देश का 70% से अधिक कच्चा तेल यही से आता है ... प्रदूषण नियंत्रण पोत का हम यहां पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं। जो 24 घंटे निगरानी करेगा..."
दरभंगा, बिहार: सिटी एसपी शुभम आर्य ने कहा, "कल रात करीब 10 बजे हमें सूचना मिली कि एक बम विस्फोट की आवाज आई, जिसके बाद हमने तुरंत अपनी टीम मौके पर भेजी। उसके बाद हमने मामला दर्ज किया और अपनी जांच शुरू कर दी। मामले में जल्द गिरफ्तारी की जाएगी...''
रांची (झारखंड): पीएम नरेंद्र मोदी के 'JMM मतलब जमकर खाओ' बयान पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, "ये बात सुनकर मुझे आश्चर्य हुआ...अगर कोई भी सत्ता में है या सत्ता का नेतृत्व करता है तो उन्हें मुद्दे की बात करनी चाहिए और यहां की जनता के हित के बारे में बात करनी चाहिए। इस तरह का तंज कसना उन्हें शोभा नहीं देता और मुझे उसका जबाव देना भी उचित नहीं लगता।"
रांची (झारखंड): पीएम नरेंद्र मोदी के 'JMM मतलब जमकर खाओ' बयान पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, "ये बात सुनकर मुझे आश्चर्य हुआ...अगर कोई भी सत्ता में है या सत्ता का नेतृत्व करता है तो उन्हें मुद्दे की बात करनी चाहिए और यहां की जनता के हित के बारे में बात करनी चाहिए। इस तरह का तंज कसना उन्हें शोभा नहीं देता और मुझे उसका जबाव देना भी उचित नहीं लगता।"
जयपुर (राजस्थान): राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "मुझे लगता है कि उनको (अशोक गहलोत) बोलना है इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि जब वह सीएम बने थे तब उन्होंने जनघोषणा पत्र दिया था। उनके दो महीने का आप कालखंड देख लें और भजनलाल शर्मा जब से मुख्यमंत्री बने हैं इनके दो महीने का कालखंड देख लें। इन दो महीने में बहुत से काम हुए हैं...वो हताशा में बोल रहे हैं क्योंकि वो चुनाव हार गए हैं।"
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'बीजेपी कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश कर रही है। लेकिन कांग्रेस का कोई भी विधायक बीजेपी में नहीं जाएगा। वे सरकार को हिलाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकारें गिराना उनकी आदत बन गई है।"
बेंगलुरु के 'द रामेश्वरम कैफे' में हुए विस्फोट पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "कैफे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पता चला कि कैफे में कोई बैग छोड़ गया था। घटना के आरोपियों को सजा दी जाएगी।”
आरामबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली पर पश्चिम बंगाल के LoP सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "यह एक 'विकास रैली' थी। पीएम मोदी ने 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है और उन्होंने कुछ परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी है। यह कोई रैली नहीं थी... वे(पीएम मोदी) यहां लोगों को रिपोर्ट कार्ड देने आए हैं कि उन्होंने इन 10 वर्षों में बंगाल को विकसित करने के लिए क्या दिया है। .."
भुवनेश्वर: अपने CSIR-IMMT प्रयोगशाला के दौरे पर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा, "विभिन्न अनुसंधान सुविधाओं, अन्य गतिविधियों का दौरा किया। मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हुआ कि वे बहुत सारे अग्रणी अनुसंधान भी कर रहे हैं, विशेष रूप से महत्वपूर्ण खनिजों पर ऐसे क्षेत्र जो ऊर्जा परिवर्तन में मदद कर सकते हैं। वे न केवल अनुसंधान कर रहे हैं बल्कि प्रक्रियाएं और विभिन्न प्रकार के उपकरण भी विकसित कर रहे हैं..."
रायपुर ब्रेकिंग ,
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करने के दिए निर्देश,
अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालन अभियंताओं को फील्ड में उतरकर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश ,
गर्मियों में पेयजल व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने , मरम्मत और रखरखाव का काम त्वरित के निर्देश ,
उप मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक,
रायपुर-
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप पर ED की कार्रवाई
ED ने अब तक की गई कार्रवाई की दी जानकारी
ED ने अब तक 1296 करोड़ रुपये किया फ्रीज
देश के कई राज्यों में की गई कार्रवाई
कोलकाता, गुरुग्राम, दिल्ली, इंदौर, मुंबई और रायपुर में की गई कार्रवाई
ED की जांच में हुआ खुलासा
विदेशी खातों में जाती है सट्टेबाजी की आय
मामले में अब तक 9 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
तेलंगाना के जहीराबाद से बीआरएस सांसद बीबी पाटिल दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए
#WATCH | BRS MP from Telangana's Zaheerabad, BB Patil joins Bharatiya Janata Party, in Delhi pic.twitter.com/VLOSx4KQXN
— ANI (@ANI) March 1, 2024
खरगोन-
ताप्ती नर्मदा रेल समिति से जुड़े लोग बैठे अनशन पर
रेल की मांग को लेकर बैठे अनशन पर
कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठे अनशन पर
लोस चुनाव के पूर्व निमाड़ में रेल की मांग को लेकर आंदोलन
खंडवा से खरगोन,बड़वानी, आलीराजपुर होते हुए गुजरात के बड़ौदा तक नई रेल लाइन की मांग
पटना: बीजेपी में शामिल होने पर राजद के पूर्व विधायक भरत बिंद कहते हैं, "मुझे शामिल होना था इसलिए आ गया... हर कोई अपनी पार्टी ठीक से चला रहा है. मुझे नीतियों पर भरोसा है इसलिए आ गया..."
#WATCH | Patna: On joining BJP, former RJD MLA Bharat Bind says, "I wanted to join so I did... Everyone is running their party properly. I have faith in the policies, so I came..." https://t.co/vmzI2TLwSF pic.twitter.com/NzRvm100zn
— ANI (@ANI) March 1, 2024
ग्वालियर- पुलिस ने स्कूल टीचर को किया गिरफ्तार
आरोपी छात्राओं को सोशल मीडिया में करता था ब्लैकमेल
ब्लैकमेल कर छात्रा के साथ करता था अश्लील हरकत
छात्रा ने आरोपी के खिलाफ की थी थाने में शिकायत
गिजौर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखलारी गांव की घटना
आरामबाग, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "21वी सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हम सभी ने मिलकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य तय किया है देश का गरीब, किसान, महिला और युवा, ये देश की प्राथमिकता है। हमने निरंतर गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है। पिछले 10 वर्षो में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये दिखाता है कि हमारी सरकार की दिशा, नीतियां, निर्णय सही है और उसका मूल कारण निर्णय सही है।"
कानपुर-
तंबाकू निर्माता कंपनियों के ठिकानों पर IT की छापेमारी
कई ठिकानों पर छापेमारी
60 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारें मिली
छापेमारी में साढ़े चार करोड़ नकदी भी जब्त
कानपुर समेत 5 राज्यों में चल रहा है ऑपरेशन
कंपनी पर है धोखाधड़ी का आरोप
कंपनी ने अपना टर्नओवर 20-25 करोड़ रुपये दिखाया- सूत्र
उज्जैन
सीएम डॉ. मोहन यादव का उद्बोधन
हम सभी प्रयास करें तो मध्यप्रदेश और आगे बढ़ सकता है
आज उज्जैन के इस मंच पर कई बड़ी कंपनियां मौजूद हैं
सीएम ने अडानी ग्रुप और जेके सीमेंट ग्रुप को शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया
शाजापुर
ABVP कार्यकर्ताओं का जमकर हंगामा
ITI कॉलेज में किया हंगामा
कार्यकर्ताओं और शिक्षकों में हुई झूमा झटकी
कॉलेज में अनियमितता को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे ABVP कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य कक्ष में धरना देकर की नारेबाजी
लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची
प्राचार्य के आश्वासन के बाद हंगामा हुआ शांत
महाराष्ट्र भाजपा विधायक राम कदम ने शिवसेना के दोनों गुटों की अयोग्यता याचिकाओं पर फैसले के बाद विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ उनके बयानों के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेताओं उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है। अध्यक्ष ने प्रस्ताव को आगे की कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है
Maharashtra BJP MLA Ram Kadam has moved a breach of privilege motion against Shiv Sena (UBT) leaders Uddhav Thackeray and Sanjay Raut for their statements against Assembly Speaker after his verdict on disqualification petitions from both Shiv Sena factions. Speaker has marked the…
— ANI (@ANI) March 1, 2024
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "प्रतिभा सिंह हमारी वरिष्ठ नेता हैं, पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष हैं...ये व्यक्तिगत बातें हैं...सब ठीक है, छोटे-मोटे मतभेद होते रहते हैं। सब मिलकर मज़बूती से चुनाव लड़ेंगे..."
बेंगलुरु: विधान सौध में लगाए गए कथित पाक समर्थक नारों के मामले में एफएसएल रिपोर्ट में देरी पर कर्नाटक के पूर्व विधायक बसवराज बोम्मई कहते हैं, "हमारे सूत्रों के मुताबिक, एफएसएल रिपोर्ट कल पेश की गई है और यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे।" उठाया... सरकार घबरा गई है। कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति जारी है, इसीलिए वे एफएसएल रिपोर्ट का खुलासा नहीं कर रहे हैं। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि तुरंत इसका खुलासा करें और सच्चाई सामने आने दें और कार्रवाई करें... "
#WATCH | Bengaluru: On the FSL report delayed in the alleged Pro-Pak slogans raised in the Vidhana Soudha, Former Karnataka Basavaraj Bommai says, "According to our sources, the FSL report has been submitted yesterday and it has been proved that Pro-Pakistan slogans were… pic.twitter.com/lXCe2wBcId
— ANI (@ANI) March 1, 2024
पेंड्रा
कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं का विरोध प्रर्दशन
कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन विरोध
छात्रावास अधीक्षिका पर लगाए गंभीर आरोप
दैनिक जरूरत के समान नहीं देने और मानसिक प्रताड़ित का लगाया आरोप
कलेक्टर लीना मंडावी ने छात्राओं से की मुलाकात
मुलाकात कर दिया निराकरण का दिया आश्वासन
ग्वालियर
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा का बड़ा बयान,
आईबीसी 24 से बोली अलका लांबा,
महिला और बच्चियों के साथ अपराध करने वालों को नपुंसक बनाया जाए,
उनके केस को फास्ट्रेक कोर्ट को चलाया जाए,
सुप्रीम कोर्ट में बड़े वकीलों की फौज पीड़ित महिलाओं के लिए खड़ा करेंगी,
न्याय यात्रा शुरू की जाएंगी, जो हर पीड़ित महिला और बच्चियों के घर जाएंगी,
प्रदेश में महिला कांग्रेस में बड़ा बदलवा होगा,
10 से 15 दिनों में बड़ा बदलाव होगा,
राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा में उज्जैन में महिलाओं और बच्चियों से संवाद करेंगे,
पीड़ित बच्चियों से संवाद करेंगी,
उज्जैन : Today Live News Updates 1st March 2024: नई दिल्ली। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे कई दल टूटते और भाजपा मजबूत होती जा रही है। विधानसभा चुनाव में बीआरएस को तेलंगाना में करारी हार का सामना करना पड़ा तो वहीं लोकसभा चुनाव से पहले ही बीआरएस पार्टी को एक और झटका लगा है। दरअसल, तेलंगाना के जहीराबाद से बीआरएस सांसद बीबी पाटिल दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है।
#WATCH | BRS MP from Telangana’s Zaheerabad, BB Patil joins Bharatiya Janata Party, in Delhi pic.twitter.com/VLOSx4KQXN
— ANI (@ANI) March 1, 2024
Today Live News Updates 1st March 2024: उज्जैन में आज और कल रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जिसमें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शामिल होंगे और विक्रम व्यापार मेले और विक्रमोत्सव का भी शुभारंभ किया। इसके साथ ही
इंदौर उज्जैन भोपाल सहित 20 जिलों में होगा प्रोजेक्ट
समिट में 800 से ज्यादा इन्वेस्टर्स होंगे शामिल
30 डेलिगेट्स भी लेंगे हिस्सा
56 प्रोजेक्ट से 74 हजार करोड़ रुपयों से ज्यादा का आएगा निवेश
इस प्रोजेक्ट से करीब 17000 लोगों को मिलेगा रोजगार
निवेशकों से मुख्यमंत्री 121 करेंगे चर्चा
इस कार्यक्रम से पहले वन क्लिक के माध्यम से लाडली बहनों को ट्रांसफर करेंगे राशि
Today Live News & Updates 1st March 2024: रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। जिसमें कुल 2,61,000 छात्र शामिल होंगे जो कि पिछले साल के मुकाबले संख्या कम है। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च यानी कल से शुरु होगी। वहीं इन दोनों ही कक्षा की परीक्षाएं 23 मार्च तक होली के पहले समाप्त हो जाएंगी।
Today Live News & Updates 1st March 2024: बता दें कि छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय से हो रही है। बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक रखा गया हैष वहीं 2 मार्च से 10वीं बोर्ड की भी परीक्षा शुरू होगी। इर बार बोर्ड परीक्षाओं में 12 वीं के लगभग 2,61,000 छात्र शामिल होंगे जो कि पिछले साल से संख्या कम हुई है। वहीं 10वीं के 3,45,000 छात्र शामिल होंगे। जो पिछले साल के मुकाबले संख्या बढ़ी है। इन परीक्षाओं के लिए सभी जिला में कुल 2475 परीक्षा केंद्र बनाए गए।
देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने तय किया है कि हर वृद्धावस्था, विधवा, एवं दिव्यांगों को अब कही जाना पड़ेगा और हर महीने के 5 तारीख को आपके खाते में पेंशन मिल जाएगी। आज 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों (वृद्धावस्था, विधवा, एवं दिव्यांग) को 125 करोड़ रुपए की धनराशि बतौर पेंशन वन-क्लिक के माध्यम से भेजी गई है।"
#WATCH देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने तय किया है कि हर वृद्धावस्था, विधवा, एवं दिव्यांगों को अब कही जाना पड़ेगा और हर महीने के 5 तारीख को आपके खाते में पेंशन मिल जाएगी। आज 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों (वृद्धावस्था, विधवा, एवं… pic.twitter.com/fb6m2P7HCk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
दिल्ली: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज साहित्य कला परिषद द्वारा आयोजित 'वॉइस ऑफ कलर्स' कला प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज साहित्य कला परिषद द्वारा आयोजित 'वॉइस ऑफ कलर्स' कला प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/FQbVptnwLw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
संबलपुर (ओडिशा): केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर रेलवे स्टेशन पर संबलपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
#WATCH संबलपुर (ओडिशा): केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर रेलवे स्टेशन पर संबलपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/iaduX0XxMM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
ग्वालियर-
अक्षया हत्याकांड की गवाह पर फायरिंग का मामला
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
5 आरोपियों ने रची थी फायरिंग की साजिश
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में जुटी
27 फरवरी को हुई थी फायरिंग की घटना
27 फरवरी को हुई थी फायरिंग की घटना
नई दिल्ली
दिल्ली में यूपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई
यूपी चुनाव समिति संयोजक स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद
सह संयोजक जितिन प्रसाद, मंत्री JPS राठौर रहे मौजूद
प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी हुए शामिल
बैठक में लोकसभा चुनाव प्रबंधन को लेकर हुई चर्चा
कैथल, हरियाणा: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा, "किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में अगर कोई गैरकानूनी गतिविधि हुई है तो पुलिस इसकी जांच करेगी... लोकसभा चुनाव पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, "3 मार्च को जननायक जनता पार्टी की कार्यकारिणी बैठक होगी। चौटाला जी जो भी आदेश देंगे उस पर पार्टी कार्यकर्ता काम करेगा...कांग्रेस जो कभी कहती थी कि हम मजबूत हैं और प्रदेश नेतृत्व में उन्हें किसी की जरूरत नहीं, आज वही पार्टी AAP को साथ लेकर चल रही है.."
#WATCH कैथल, हरियाणा: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा, "किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में अगर कोई गैरकानूनी गतिविधि हुई है तो पुलिस इसकी जांच करेगी...
लोकसभा चुनाव पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, "3 मार्च को जननायक जनता पार्टी की कार्यकारिणी… pic.twitter.com/EpIDpsG1Mn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
बेंगलुरु: NIA की एक टीम 'द रामेश्वरम कैफे' पहुंची, जहां आज विस्फोट हुआ था।
#WATCH बेंगलुरु: NIA की एक टीम 'द रामेश्वरम कैफे' पहुंची, जहां आज विस्फोट हुआ था। pic.twitter.com/RK49MTFKu0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ''यह एक प्रोटोकॉल बैठक है और शिष्टाचार मुलाकात थी। तो मैं यहां पर किसी भी राजनीतिक विषय पर चर्चा नहीं करना चाहूंगी क्योंकि यह बिल्कुल भी राजनीतिक मुलाकात नहीं थी...''
वाडीनगर, गुजरात: कच्छ की खाड़ी में भारतीय तटरक्षक बल की नई जेटी के उद्घाटन पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा, "कच्छ की खाड़ी कच्चे तेल के लिए एक प्रमुख केंद्र है। इस इलाके से गुजरने वाले जहाजों की सुरक्षा की बहुत आवश्यकता है क्योंकि हमारे देश का 70% से अधिक कच्चा तेल यही से आता है ... प्रदूषण नियंत्रण पोत का हम यहां पुख्ता इंतजाम कर रहे हैं। जो 24 घंटे निगरानी करेगा..."
दरभंगा, बिहार: सिटी एसपी शुभम आर्य ने कहा, "कल रात करीब 10 बजे हमें सूचना मिली कि एक बम विस्फोट की आवाज आई, जिसके बाद हमने तुरंत अपनी टीम मौके पर भेजी। उसके बाद हमने मामला दर्ज किया और अपनी जांच शुरू कर दी। मामले में जल्द गिरफ्तारी की जाएगी...''
रांची (झारखंड): पीएम नरेंद्र मोदी के 'JMM मतलब जमकर खाओ' बयान पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, "ये बात सुनकर मुझे आश्चर्य हुआ...अगर कोई भी सत्ता में है या सत्ता का नेतृत्व करता है तो उन्हें मुद्दे की बात करनी चाहिए और यहां की जनता के हित के बारे में बात करनी चाहिए। इस तरह का तंज कसना उन्हें शोभा नहीं देता और मुझे उसका जबाव देना भी उचित नहीं लगता।"
रांची (झारखंड): पीएम नरेंद्र मोदी के 'JMM मतलब जमकर खाओ' बयान पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा, "ये बात सुनकर मुझे आश्चर्य हुआ...अगर कोई भी सत्ता में है या सत्ता का नेतृत्व करता है तो उन्हें मुद्दे की बात करनी चाहिए और यहां की जनता के हित के बारे में बात करनी चाहिए। इस तरह का तंज कसना उन्हें शोभा नहीं देता और मुझे उसका जबाव देना भी उचित नहीं लगता।"
जयपुर (राजस्थान): राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "मुझे लगता है कि उनको (अशोक गहलोत) बोलना है इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि जब वह सीएम बने थे तब उन्होंने जनघोषणा पत्र दिया था। उनके दो महीने का आप कालखंड देख लें और भजनलाल शर्मा जब से मुख्यमंत्री बने हैं इनके दो महीने का कालखंड देख लें। इन दो महीने में बहुत से काम हुए हैं...वो हताशा में बोल रहे हैं क्योंकि वो चुनाव हार गए हैं।"
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'बीजेपी कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश कर रही है। लेकिन कांग्रेस का कोई भी विधायक बीजेपी में नहीं जाएगा। वे सरकार को हिलाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकारें गिराना उनकी आदत बन गई है।"
बेंगलुरु के 'द रामेश्वरम कैफे' में हुए विस्फोट पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, "कैफे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पता चला कि कैफे में कोई बैग छोड़ गया था। घटना के आरोपियों को सजा दी जाएगी।”
आरामबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली पर पश्चिम बंगाल के LoP सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "यह एक 'विकास रैली' थी। पीएम मोदी ने 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है और उन्होंने कुछ परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी है। यह कोई रैली नहीं थी... वे(पीएम मोदी) यहां लोगों को रिपोर्ट कार्ड देने आए हैं कि उन्होंने इन 10 वर्षों में बंगाल को विकसित करने के लिए क्या दिया है। .."
भुवनेश्वर: अपने CSIR-IMMT प्रयोगशाला के दौरे पर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा, "विभिन्न अनुसंधान सुविधाओं, अन्य गतिविधियों का दौरा किया। मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हुआ कि वे बहुत सारे अग्रणी अनुसंधान भी कर रहे हैं, विशेष रूप से महत्वपूर्ण खनिजों पर ऐसे क्षेत्र जो ऊर्जा परिवर्तन में मदद कर सकते हैं। वे न केवल अनुसंधान कर रहे हैं बल्कि प्रक्रियाएं और विभिन्न प्रकार के उपकरण भी विकसित कर रहे हैं..."
रायपुर ब्रेकिंग ,
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जल जीवन मिशन के कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करने के दिए निर्देश,
अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालन अभियंताओं को फील्ड में उतरकर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश ,
गर्मियों में पेयजल व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने , मरम्मत और रखरखाव का काम त्वरित के निर्देश ,
उप मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक,
रायपुर-
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप पर ED की कार्रवाई
ED ने अब तक की गई कार्रवाई की दी जानकारी
ED ने अब तक 1296 करोड़ रुपये किया फ्रीज
देश के कई राज्यों में की गई कार्रवाई
कोलकाता, गुरुग्राम, दिल्ली, इंदौर, मुंबई और रायपुर में की गई कार्रवाई
ED की जांच में हुआ खुलासा
विदेशी खातों में जाती है सट्टेबाजी की आय
मामले में अब तक 9 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
तेलंगाना के जहीराबाद से बीआरएस सांसद बीबी पाटिल दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए
#WATCH | BRS MP from Telangana's Zaheerabad, BB Patil joins Bharatiya Janata Party, in Delhi pic.twitter.com/VLOSx4KQXN
— ANI (@ANI) March 1, 2024
खरगोन-
ताप्ती नर्मदा रेल समिति से जुड़े लोग बैठे अनशन पर
रेल की मांग को लेकर बैठे अनशन पर
कलेक्टर कार्यालय के सामने बैठे अनशन पर
लोस चुनाव के पूर्व निमाड़ में रेल की मांग को लेकर आंदोलन
खंडवा से खरगोन,बड़वानी, आलीराजपुर होते हुए गुजरात के बड़ौदा तक नई रेल लाइन की मांग
पटना: बीजेपी में शामिल होने पर राजद के पूर्व विधायक भरत बिंद कहते हैं, "मुझे शामिल होना था इसलिए आ गया... हर कोई अपनी पार्टी ठीक से चला रहा है. मुझे नीतियों पर भरोसा है इसलिए आ गया..."
#WATCH | Patna: On joining BJP, former RJD MLA Bharat Bind says, "I wanted to join so I did... Everyone is running their party properly. I have faith in the policies, so I came..." https://t.co/vmzI2TLwSF pic.twitter.com/NzRvm100zn
— ANI (@ANI) March 1, 2024
ग्वालियर- पुलिस ने स्कूल टीचर को किया गिरफ्तार
आरोपी छात्राओं को सोशल मीडिया में करता था ब्लैकमेल
ब्लैकमेल कर छात्रा के साथ करता था अश्लील हरकत
छात्रा ने आरोपी के खिलाफ की थी थाने में शिकायत
गिजौर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सुखलारी गांव की घटना
आरामबाग, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "21वी सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हम सभी ने मिलकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य तय किया है देश का गरीब, किसान, महिला और युवा, ये देश की प्राथमिकता है। हमने निरंतर गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है। पिछले 10 वर्षो में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये दिखाता है कि हमारी सरकार की दिशा, नीतियां, निर्णय सही है और उसका मूल कारण निर्णय सही है।"
कानपुर-
तंबाकू निर्माता कंपनियों के ठिकानों पर IT की छापेमारी
कई ठिकानों पर छापेमारी
60 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी कारें मिली
छापेमारी में साढ़े चार करोड़ नकदी भी जब्त
कानपुर समेत 5 राज्यों में चल रहा है ऑपरेशन
कंपनी पर है धोखाधड़ी का आरोप
कंपनी ने अपना टर्नओवर 20-25 करोड़ रुपये दिखाया- सूत्र
उज्जैन
सीएम डॉ. मोहन यादव का उद्बोधन
हम सभी प्रयास करें तो मध्यप्रदेश और आगे बढ़ सकता है
आज उज्जैन के इस मंच पर कई बड़ी कंपनियां मौजूद हैं
सीएम ने अडानी ग्रुप और जेके सीमेंट ग्रुप को शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया
शाजापुर
ABVP कार्यकर्ताओं का जमकर हंगामा
ITI कॉलेज में किया हंगामा
कार्यकर्ताओं और शिक्षकों में हुई झूमा झटकी
कॉलेज में अनियमितता को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे ABVP कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य कक्ष में धरना देकर की नारेबाजी
लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची
प्राचार्य के आश्वासन के बाद हंगामा हुआ शांत
महाराष्ट्र भाजपा विधायक राम कदम ने शिवसेना के दोनों गुटों की अयोग्यता याचिकाओं पर फैसले के बाद विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ उनके बयानों के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेताओं उद्धव ठाकरे और संजय राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है। अध्यक्ष ने प्रस्ताव को आगे की कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है
Maharashtra BJP MLA Ram Kadam has moved a breach of privilege motion against Shiv Sena (UBT) leaders Uddhav Thackeray and Sanjay Raut for their statements against Assembly Speaker after his verdict on disqualification petitions from both Shiv Sena factions. Speaker has marked the…
— ANI (@ANI) March 1, 2024
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "प्रतिभा सिंह हमारी वरिष्ठ नेता हैं, पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष हैं...ये व्यक्तिगत बातें हैं...सब ठीक है, छोटे-मोटे मतभेद होते रहते हैं। सब मिलकर मज़बूती से चुनाव लड़ेंगे..."
बेंगलुरु: विधान सौध में लगाए गए कथित पाक समर्थक नारों के मामले में एफएसएल रिपोर्ट में देरी पर कर्नाटक के पूर्व विधायक बसवराज बोम्मई कहते हैं, "हमारे सूत्रों के मुताबिक, एफएसएल रिपोर्ट कल पेश की गई है और यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे।" उठाया... सरकार घबरा गई है। कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति जारी है, इसीलिए वे एफएसएल रिपोर्ट का खुलासा नहीं कर रहे हैं। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि तुरंत इसका खुलासा करें और सच्चाई सामने आने दें और कार्रवाई करें... "
#WATCH | Bengaluru: On the FSL report delayed in the alleged Pro-Pak slogans raised in the Vidhana Soudha, Former Karnataka Basavaraj Bommai says, "According to our sources, the FSL report has been submitted yesterday and it has been proved that Pro-Pakistan slogans were… pic.twitter.com/lXCe2wBcId
— ANI (@ANI) March 1, 2024
पेंड्रा
कस्तूरबा गांधी छात्रावास की छात्राओं का विरोध प्रर्दशन
कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन विरोध
छात्रावास अधीक्षिका पर लगाए गंभीर आरोप
दैनिक जरूरत के समान नहीं देने और मानसिक प्रताड़ित का लगाया आरोप
कलेक्टर लीना मंडावी ने छात्राओं से की मुलाकात
मुलाकात कर दिया निराकरण का दिया आश्वासन
ग्वालियर
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा का बड़ा बयान,
आईबीसी 24 से बोली अलका लांबा,
महिला और बच्चियों के साथ अपराध करने वालों को नपुंसक बनाया जाए,
उनके केस को फास्ट्रेक कोर्ट को चलाया जाए,
सुप्रीम कोर्ट में बड़े वकीलों की फौज पीड़ित महिलाओं के लिए खड़ा करेंगी,
न्याय यात्रा शुरू की जाएंगी, जो हर पीड़ित महिला और बच्चियों के घर जाएंगी,
प्रदेश में महिला कांग्रेस में बड़ा बदलवा होगा,
10 से 15 दिनों में बड़ा बदलाव होगा,
राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा में उज्जैन में महिलाओं और बच्चियों से संवाद करेंगे,
पीड़ित बच्चियों से संवाद करेंगी,